राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर के कोरोना पीड़ितों के लिए प्रशासनिक पहल...अब हिन्दुस्तान जिंक हर रोज देगा 5 केएल लिक्विड ऑक्सीजन

उदयपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों को जागरुक करने में जुटी हुआ है. जहां चिकित्सालयों की मांग के अनुसार ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्तिं के लिए हिन्दुस्तान जिंक ने हर रोज 5 केएल लिक्विड ऑक्सीजन देने के लिए सहमति जताई है.

हिन्दुस्तान जिंक देगा लिक्विड ऑक्सीजन, Hindustan zinc will give liquid oxygen
हिन्दुस्तान जिंक देगा लिक्विड ऑक्सीजन

By

Published : Apr 21, 2021, 10:08 AM IST

उदयपुर. कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नियंत्रण पाने और कोरोना मरीजों के हरसंभव इलाज के लिए जिला प्रशासन दिन-रात मुस्तैदी से लगा हुआ है. कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए चिकित्सालयों की मांग के अनुसार ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्तिं के लिए जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के आग्रह पर अब हिन्दुस्तान जिंक ने हर रोज 5 केएल लिक्विड ऑक्सीजन देने के लिए सहमति जताई है.

हिन्दुस्तान जिंक देगा लिक्विड ऑक्सीजन

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने हिन्दुस्तान जिंक के इस सहयोग की सराहना करते हुए बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण जिस तरीके से फैल रहा है और मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसके दृष्टिगत ऑक्सीजन की लगातार मांग बढ़ती जा रही है और जितने भी अस्पताल में मरीज आ रहे है, उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है. ऐसे में हिन्दुस्तान जिंक ने अपने दरीबा प्लांट से लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध कराने को सहमति देकर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है. इस पहल से कोरोना पीड़ितों के इलाज में मदद हो पाएगी.

पढ़ें-मास्टर की करतूत: 13 साल पहले स्कूल में ही किया था दुष्कर्म, शादी होने के बाद दोबारा किया Rape का प्रयास

पहला टैंकर दरीबा प्लांट से पहुंचा

कोरोना संक्रमण की स्थितियों में राज्य सरकार के स्तर पर बात करने और कलेक्टर देवड़ा के निवेदन पर हिन्दुस्तान जिंक ने मंगलवार से ही इस आपूर्ति को प्रारंभ कर दिया है. हिन्दुस्तान जिंक की ओर से आपूर्ति के लिए अपने प्लांट में आवश्यक इंतजाम भी कर लिए है और मंगलवार को ही 5 केएल लिक्विड ऑक्सीजन का पहला टैंकर दरीबा प्लांट से भरकर उदयपुर पहुंच गया. कलेक्टर देवड़ा ने जिलेवासियों की ओर से आभार जताते हुए आगे भी इसी प्रकार के सहयोग का आह्वान किया है.

इस तरह हो रही ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्थाएं

कलेक्टर ने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या के आधार पर ऑक्सीजन की मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार के सहयोग से लगातार इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि मरीजों को ऑक्सीजन लगातार उपलब्ध होती रहे और ऑक्सीजन के अभाव के किसी तरह की दिक्कत या परेशानी न हो. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से स्टेट सेल से लगातार सम्पर्क बनाए रखते हुए मांग के अनुसार भिवाड़ी से लगातार ऑक्सीजन के टैंकर मिल रहे है, जिसको अरनेस गैस एजेन्सी और मेडिकल कॉलेज में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से काम में ले रहे हैं.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 12201 संक्रमण के नए मामले, 64 मरीजों की हुई मौत

उन्होंने बताया कि आदर्श गैस एजेन्सी जो सेपरेटर मशीन से ऑक्सीजन बना रही है, उससे लगभग 1500 सिलेण्डर प्राप्त हो रहे हैं. इन समस्त गैस सिलेण्डर्स को जिले के विभिन्न चिकित्सालयों में कोरोना रोगियों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. कलेक्टर देवड़ा ने जिला प्रशासन राजसमंद और चित्तौड़गढ़ का भी आभार जताया है कि प्रतिदिन नाथद्वारा से 200 सिलेण्डर, आजोलियों का खेड़ा से 300 सिलेण्डर और निम्बाहेडा से 300 सिलेण्डर प्राप्त हो रहे हैं. जिसकी वजह से स्थिति नियंत्रण में है और मरीज स्वस्थ हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details