उदयपुर. जिले के ऋषभदेव में बुधवार को पंचायत चुनाव परिणाम आने के बाद जमकर हंगामा हो गया. बता दें कि पंचायत चुनाव में हार का मुंह देखने पर विपक्षी प्रत्याशी के समर्थकों ने पोलिंग स्टेशन पर जमकर पथराव किया और उसके बाद वहां खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत से पुलिस ने हालात पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार जिले के ऋषभदेव कस्बे के स्वागत गांव में ग्रामीणों ने चुनाव परिणाम से असंतुष्ट होकर पोलिंग स्टेशन पर पहले पथराव किया और फिर वहां खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों का यह हंगामा देख वहां मौजूद कर्मचारी वहां से भाग निकलने की कोशिश करते दिखाई दिए.