उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में रविवार को एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिला. उदयपुर में रविवार दोपहर तक सूर्य देव का तल्ख मिजाज ने जहां शहर वासियों को गर्मी और उमस से परेशान कर दिया था. वहीं, कुछ ही देर में शहर के आसमान में बादलों ने डेरा डाला और लेक सिटी में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया.
अचानक शुरू हुई बारिश से जहां शहर वासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं उदयपुर के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी देखने को मिली. इसके साथ ही उदयपुर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. वहीं रविवार को भी बारिश के बाद एक बार फिर उदयपुर की प्रमुख झीलों में पानी की आवक शुरू हो गई. जिसके बाद सारमा नदी 3 फीट पर बहने लगी.