उदयपुर. झीलों के शहर में इंद्रदेव इस बार जमकर मेहरबान नजर आ रहे हैं. शहर में गुरुवार को एक बार फिर मूसलाधार बारिश हुई. शाम होते-होते शहर के आसमान में काले घने बादल छा गए. कुछ देर में तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली तो वहीं, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस गिर गया. शहर का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
पढ़ें:स्पेशल: नि:स्वार्थ भाव से यहां महिलाएं करती हैं गायों की सेवा, लगाई गई है 'गोकाष्ठ' बनाने की मशीन
तेज बारिश के बाद सीसारमा नदी और मदार लिंक नहर में पानी की आवक शुरू हो गई है. पिछोला और स्वरूप सागर झील लबालब हो चुकी हैं. फतेहसागर झील का जलस्तर भी 12.50 को पार कर गया है. मौसम विभाग की मानें तो उदयपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में अगले 48 घंटों में मानसून का छठा दौर सक्रिय होगा. इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में खंड वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी.