उदयपुर.झीलों के शहर उदयपुर में मंगलवार को एक बार फिर मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिला. उदयपुर में दोपहर होते-होते शहर के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया जो कुछ ही देर में तेज बारिश में तब्दील हो गए. दोपहर बाद शुरू हुई बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा, जिसके चलते उदयपुर के तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई.
बता दें कि मंगलवार को उदयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो उदयपुर समेत आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक इसी तरह भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी. वहीं मंगलवार को हुई बारिश ने उदयपुर के बाशिंदों को एक बार फिर गर्मी और उमस से राहत दी और उदयपुर के मौसम को खुशनुमा बना दिया.