उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में बुधवार को लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिला. सुबह की शुरुआत जहां तेज धूप और उमस के साथ हुई. वहीं, शाम होते-होते मौसम ने अपना मिजाज ही बदल लिया. शाम हुई तेज बारिश ने गर्मी और उमस भरे मौसम को खुशनुमे मौसम में तब्दील कर दिया. इस बारिश ने लोगों को काफी राहत दी.
बता दें कि उदयपुर में बुधवार को 3 दिन के इंतजार के बाद एक बार फिर इंद्रदेव मेहरबान हुए थे. अचानक हुई बारिश के बाद जहां शहर का मौसम खुशनुमा नजर आया तो वहीं उदयपुर के बाशिंदों को गर्मी और उमस से निजात भी मिली. इसके साथ ही बारिश के बाद उदयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.