उदयपुर. लेक सिटी मे लंबे इंतजार के बाद रविवार को इंद्रदेव जमकर मेहरबान हुए. शहर के आसमान में सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल दिया, जो दोपहर तक तेज बारिश में तब्दील हो गए. लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश ने भी शहरवासियों की प्यास बुझाई और झमाझम बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा.
वही लंबे समय बाद शुरू हुई बारिश के बाद जहां उदयपुर के तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद शहर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. बारिश के बाद शहर की प्रमुख झीलों में एक बार फिर पानी की आवक शुरू हो गई है.
बता दें कि उदयपुर में रविवार को हुई बारिश के बाद जहां से शर्मा नदी 4 फीट के जल स्तर पर बह रही है. वहीं मदार नहर में भी पानी आना शुरू हो गया है. जिससे फतेह सागर में फिर से पानी की आवक शुरू हो गई है. वहीं रविवार को हुई बारिश ने नगर निगम प्रशासन के दावों की पोल खोल दी और शहर के कई इलाकों में बदहाल ड्रेनेज सिस्टम के चलते पानी भर गया.