राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में बारिश का दौरान जारी, नदी नाले उफान पर, कल भी स्कूलों में छुट्टी - Udaipur Latest News

राजस्थान के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं, सड़कें दरिया बन गई हैं और कई मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया है. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा अलसीगढ़ में 123 एमएम बारिश हुई है, जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, गुरुवार को भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी.

Heavy Rain in Udaipur
उदयपुर में बारिश का दौरान जारी

By

Published : Aug 24, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 7:02 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. झीलों की नगरी उदयपुर में सोमवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार को भी जारी है. शहर और ग्रामीण इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. मूसलाधार बारिश के कारण कई कॉलोनियों में पानी भर गया. कई मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया. हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने सभी राजकीय एवं निजी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है.

स्कूल में फंसे बच्चों को सकुशल रेस्क्यू कर घर पहुंचाया गया : मंगलवार को मदार नहर के उफान पर आने के बाद मदार स्कूल के बच्चे और शिक्षक फंस गए थे. जिला प्रशासन ने फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू करने के लिए टीमें भी भेजी, लेकिन रात को अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू नहीं हो पाया और उन्हें रात वहीं गुजारनी पड़ी. बुधवार सुबह नागरिक सुरक्षा टीम ने फिर से रेस्क्यू शुरू किया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

उदयपुर में बारिश का दौरान जारी

जानकारी के अनुसार मदार स्कूल में 8 छात्राएं समेत 21 बच्चे मौजूद थे. वहीं, स्कूल के अध्यापक-अध्यापिका भी बारिश के कारण स्कूल में फंस गए, क्योंकि यहां जिन गांव से बच्चे (Flood Situation in Udaipur) पढ़ने के लिए आते हैं. वहां के रास्ते बारिश के कारण अवरुद्ध हो गए. इसलिए बच्चों को रात भर स्कूल में ही रहना पड़ा. प्रशासन द्वारा उनके भोजन की व्यवस्था की गई.

झमाझम बारिश से झीलें-बांध हुए लबालब : उदयपुर में झमाझम बारिश के कारण झीलें, बांध और तालाब लबालब हो चुके हैं. वहीं, नदी-नाले भी उफान पर हैं. उदयपुर की सीसारमा नदी 11 फीट बहाव पर बह रही है. सीसारमा का उफान देखकर स्वरूप सागर के तीन गेट 3.5-3.5 फिट खोलने पड़े हैं. वहीं, दूसरी ओर मदार छोटा और बड़ा के कैचमेंट में जबरदस्त बारिश से बेदला नदी तेजी से बहने लगी है. फतेहसागर के चारों गेट 4 इंच तक खोले गए हैं. स्वरूप सागर के तीन गेट खोलने के बावजूद चादर चल रही है. इसके अलावा शहर के आसपास स्थित जलाशयों में ओवरफ्लो बढ़ने से आयड नदी उफान पर आ गई है. जिससे नदी किनारे पर स्थित कच्ची बस्ती एवं निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है. आयड नदी से तेज पानी की आवक को देखते हुए उदयसागर बांध के गेट 6 फीट तक खोल दिए गए हैं.

उदयपुर में इन स्थानों में अब तक बारिश : उदयपुर में झमाझम मूसलाधार बारिश के कारण (Udaipur Rainfall Today) बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा अलसीगढ़ में 123 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा मदार में 80 एमएम, गोगुंदा में 72 एमएम, झाड़ोल में 69एमएम, नाई में 52 एमएम, जयसमंद में 49 एमएम और उदयसागर में 23 एमएम बरसात हुई.

पढ़ें :राजस्थान में आसमानी आफत, बाढ़ के बीच कई जगह संपर्क कटा

3 दिन पूर्व डूबे दूसरे व्यक्ति का अब तक नहीं मिला कोई सुराग : 3 दिन पूर्व ऑडी नांदवेल नदी में डूबे बाइक सवार एक युवक का शव अभी तक नहीं मिला. ऐसे में शव ढूंढने के लिए इंडियन आर्मी, नागरिक सुरक्षा विभाग और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर फिर सर्च ऑपरेशन चलाएंगी. बता दें कि 3 दिन पूर्व मामा-भांजा ऑडी नांदवेल नदी से गुजर रहे थे. इस दौरान बाइक फिसलने से दोनों नदी में जा गिरे. हालांकि, मामा का शव मिल गया था, जबकि भांजे की तलाश अभी भी जारी है.

गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर पहाड़ों से मलबा-चट्टानें गिरती रहीं : उदयपुर में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी पानी का जलस्तर बढ़ने से लोग परेशान हैं. कानपुर गांव में देवड़ा की भागल और मांडलिया बावजी के स्थान के आसपास करीब 7 मकानों में 25 लोग फंसे हुए हैं. मंगलवार देर रात से ही पानी का स्तर बढ़ने की वजह से यह सभी गांव टापू बन गए हैं. हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा भी उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग घरों से बाहर निकलने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि घर मे पशु भी हैं. ऐसे में उनकी जान जोखिम में डालकर बाहर नहीं निकल सकते.

25 अगस्त को भी स्कूलों में छुट्टी : उदयपुर में भारी बारिश को देखते हुए उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने गुरुवार को सरकारी व निजी विद्यालय में अवकाश घोषित किया है. लेकिन स्कूल के समस्त अध्यापक एवं अन्य कार्मिकों को ड्यूटी पर आना होगा. बता दें कि भारी बारिश को देखते हुए बुधवार को भी विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया था.

Last Updated : Aug 24, 2022, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details