उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. झीलों की नगरी उदयपुर में सोमवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार को भी जारी है. शहर और ग्रामीण इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. मूसलाधार बारिश के कारण कई कॉलोनियों में पानी भर गया. कई मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया. हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने सभी राजकीय एवं निजी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है.
स्कूल में फंसे बच्चों को सकुशल रेस्क्यू कर घर पहुंचाया गया : मंगलवार को मदार नहर के उफान पर आने के बाद मदार स्कूल के बच्चे और शिक्षक फंस गए थे. जिला प्रशासन ने फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू करने के लिए टीमें भी भेजी, लेकिन रात को अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू नहीं हो पाया और उन्हें रात वहीं गुजारनी पड़ी. बुधवार सुबह नागरिक सुरक्षा टीम ने फिर से रेस्क्यू शुरू किया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार मदार स्कूल में 8 छात्राएं समेत 21 बच्चे मौजूद थे. वहीं, स्कूल के अध्यापक-अध्यापिका भी बारिश के कारण स्कूल में फंस गए, क्योंकि यहां जिन गांव से बच्चे (Flood Situation in Udaipur) पढ़ने के लिए आते हैं. वहां के रास्ते बारिश के कारण अवरुद्ध हो गए. इसलिए बच्चों को रात भर स्कूल में ही रहना पड़ा. प्रशासन द्वारा उनके भोजन की व्यवस्था की गई.
झमाझम बारिश से झीलें-बांध हुए लबालब : उदयपुर में झमाझम बारिश के कारण झीलें, बांध और तालाब लबालब हो चुके हैं. वहीं, नदी-नाले भी उफान पर हैं. उदयपुर की सीसारमा नदी 11 फीट बहाव पर बह रही है. सीसारमा का उफान देखकर स्वरूप सागर के तीन गेट 3.5-3.5 फिट खोलने पड़े हैं. वहीं, दूसरी ओर मदार छोटा और बड़ा के कैचमेंट में जबरदस्त बारिश से बेदला नदी तेजी से बहने लगी है. फतेहसागर के चारों गेट 4 इंच तक खोले गए हैं. स्वरूप सागर के तीन गेट खोलने के बावजूद चादर चल रही है. इसके अलावा शहर के आसपास स्थित जलाशयों में ओवरफ्लो बढ़ने से आयड नदी उफान पर आ गई है. जिससे नदी किनारे पर स्थित कच्ची बस्ती एवं निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है. आयड नदी से तेज पानी की आवक को देखते हुए उदयसागर बांध के गेट 6 फीट तक खोल दिए गए हैं.