राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी, झीलों में पानी की आवक तेज - उदयपुर के झील भरें

उदयपुर में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिला. दोपहर बाद लगभग 2 घंटे की बारिश ने शहर की सड़कों को जहां तालाब बना दिया.वहीं, एक बार फिर उदयपुर की झीलों में पानी की आवक शुरू हो गया है.

Heavy rain in Udaipur, उदयपुर में मूसलाधार बारिश

By

Published : Aug 30, 2019, 6:23 PM IST

उदयपुर. शहर में शुक्रवार दोपहर बाद तेज बारिश हई. लगभग 2 घंटे की मूसलाधार बारिश ने उदयपुर के बाशिंदों को तेज गर्मी और उमस से राहत दी. वहीं, बारिश के बाद उदयपुर की झीलों में एक बार फिर पानी की आवक तेज हो गई. साथ ही लगभग 2 घंटे की बारिश ने शहर की सड़कों को जहां तालाब बना दिया.

बता दें, कि उदयपुर की पिछोला झील का जल स्तर 11 फीट पर पहुंच गया है. वहीं, फतेहसागर झील में लगातार मदार से पानी की आवक जारी है. ऐसे में फतेहसागर जल्द ही भर जाएगा.

उदयपुर में बारिश

ये पढ़ें: उदयपुर पर मेहरबान हुए इंद्रदेव, झीलों में पानी की आवक तेज

उदयपुर में पिछले साल बारिश नहीं हुई थी. जिसके चलते शहर में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई थी. लेकिन इस साल हुई बारिश ने उदयपुर में झीलों को भर दिया है. वहीं, पेयजल समस्या का भी समाधान कर दिया है. भारतीय मौसम केंद्र की और से हाल ही में उदयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई थी. ऐसे में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details