उदयपुर. शहर में शुक्रवार दोपहर बाद तेज बारिश हई. लगभग 2 घंटे की मूसलाधार बारिश ने उदयपुर के बाशिंदों को तेज गर्मी और उमस से राहत दी. वहीं, बारिश के बाद उदयपुर की झीलों में एक बार फिर पानी की आवक तेज हो गई. साथ ही लगभग 2 घंटे की बारिश ने शहर की सड़कों को जहां तालाब बना दिया.
बता दें, कि उदयपुर की पिछोला झील का जल स्तर 11 फीट पर पहुंच गया है. वहीं, फतेहसागर झील में लगातार मदार से पानी की आवक जारी है. ऐसे में फतेहसागर जल्द ही भर जाएगा.