राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: वैक्सीन की दूसरी डोज की शुरुआत, सीएमएचओ सहित हेल्थ केयर वर्कर्स ने लगवाया टीका

उदयपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के हो रहे टीकाकरण में अब एक और राहत भरी खबर है. राज्य सरकार ने अब प्रथम चरण के 28 दिन पूरे कर चुके हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए दूसरी डोज लगाने की शुरुआत कर दी है. इसी के तहत को उदयपुर जिले में प्रथम चरण के लाभार्थियों को दूसरी डोज लगने की शुरुआत की गई.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
वैक्सीन की दूसरी डोज की शुरुआत

By

Published : Feb 16, 2021, 1:56 PM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के हो रहे टीकाकरण में अब एक और राहत भरी खबर है. राज्य सरकार ने अब प्रथम चरण के 28 दिन पूरे कर चुके हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए दूसरी डोज लगाने की शुरुआत कर दी है. इसी के तहत को उदयपुर जिले में प्रथम चरण के लाभार्थियों को दूसरी डोज लगने की शुरुआत की गई इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने टीकाकरण की दूसरी खुराक लगवा कर किया है.

वैक्सीन की दूसरी डोज की शुरुआत

इसके बाद आरसीएचओ उदयपुर डॉ. अंकित जैन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनंद गुप्ता और आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल डब्ल्यूएचओ से एसएमओ डॉ. अक्षय व्यास, यूएनडीपी से मुदित माथुर ने टीका लगवा कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है.

बता दें कि डॉ.खराड़ी ने कहा की जिन लाभार्थियों को 28 दिन पूरे हो चुके हैं उनको टीके की दूसरी खुराक लगाने की शुरुआत हो चुकी है जिसको चरणबद्ध तरीके से मार्च के दूसरे सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा. दूसरी डोज लगने के 14 दिन बाद ही शरीर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु एंटीबॉडीज विकसित होंगी तब तक सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहना है.

यह भी पढ़ें:गहलोत को भाजपा से लड़ना चाहिए और वे लड़ रहे हैं पायलट से : आचार्य प्रमोद कृष्णम

टीकाकरण की द्वितीय खुराक के साथ साथ विभाग मार्च माह में होने वाले तीसरे चरण के लिए भी तैयारिया कर रहा है. जिसमें 50 साल से अधिक उम्र के लाभार्थियों को टीका लगाया जायेगा, ज्ञात हो कि जिले में आज द्वितीय चरण के फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी टीकाकरण हो रहा है जिसके तहत कृषि विभाग और सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारियों को भी टीकाकरण की प्रथम खुराक दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details