उदयपुर.राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और उदयपुर के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है. मेघवाल का उपचार दिल्ली के मेदांता अस्पताल में जारी है. वहीं अब उनके समर्थकों की ओर से मंत्री मेघवाल की दीर्घायु की कामना को लेकर पूजा पाठ और हवन किए जा रहे हैं. सोमवार को उदयपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से मास्टर भंवर लाल मेघवाल की दीर्घायु को लेकर भी हवन किया गया ताकि मेघवाल जल्द स्वस्थ होकर घर लौट सकें.
मेघवाल की दीर्घायु के लिए किया गया हवन राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल कि तबीयत पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रही है. मेघवाल का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं, अपने नेता की तबीयत खराब होने के बाद अब उदयपुर में भी कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी परेशान है.
ऐसे में प्रभारी मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल की दीर्घायु के लिए उदयपुर में सोमवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से हवन कर उनकी लंबी उम्र की कामना की गई. बता दें कि पिछले दिनों मास्टर भंवर लाल मेघवाल की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां से उन्हें पिछले कुछ दिनों पहले दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. वहीं, मेघवाल की दीर्घायु के लिए किए जा रहे हवन में भी कोरोना वायरस दिखाई दिया सभी कार्यकर्ता चेहरे पर मास्क लगाकर हवन में आहुति देते नजर आए.
पढ़ें-उदयपुर कलेक्टर और SP ने शहरवासियों से सावधानी बरतने की अपील की, कहा- नियंत्रण में है कोरोना
बता दें कि मास्टर भंवरलाल मेघवाल उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री हैं. ऐसे में मेघवाल लगातार उदयपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते रहते हैं. ऐसे में उदयपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ता भी प्रभारी मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं.