उदयपुर. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर कई जिलों में दिखाई दिया. कहीं जमकर बारिश हुई, तो कहीं ओलावृष्टि. ओलावृष्टि की वजह से प्रतापगढ़ के कांठल, कुंभलगढ़, चित्तौड़गढ़ सहित कई जगहों पर फसलों को नुकसान पहुंचा.
उदयपुर व राजसमंद जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दिया. राजसमंद के कुंभलगढ़ में जहां जमकर ओलों की बरसात हुई.तो वही लेक सिटी उदयपुर के कई क्षेत्र में बारिश हुई. बादलों के चलते सुबह का पारा बढ़कर 16.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर उदयपुर सहित मेवाड़ के अधिकांश जिलों में देखने को मिलेगा. कुंभलगढ़ में गिरे ओले: राजसमंद के कुंभलगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को अचानक मौसम बदलने से तेज बारिश हुई. कुंभलगढ़ दुर्ग के अलावा केलवाड़ा और कई जगह बारिश के साथ ओले गिरे. आगामी 3 दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़ें:सीकर: करीब आधे घंटे हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद
चित्तौड़गढ़ शहर में मंगलवार शाम को अचानक मौसम तेज हवाओं के साथ बिजली कड़की. जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में शाम के समय बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई है. इससे सभी तरह की फसलों को नुकसान होने की बात कही जा रही है. विशेष तौर पर ओलावृष्टि एवं बरसात से अफीम की फसल में नुकसान ज्यादा हुआ है. शाम करीब 6.10 बजे चित्तौड़गढ़ शहर के बाहरी इलाकों विजन कॉलेज, महेशपुरम, सेगवा हाउसिंग बोर्ड के साथ ही निकटवर्ती बोजुन्दा, सहनवा, सेगवा सहित कई गांवों में ओलावृष्टि हुई है. जिले में निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के गांवों में मंगलवार शाम ओलावृष्टि हुई. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के अलावा जिले के कई गांवों में बिजली चमकने के साथ तेज बरसात हुई.