राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी ने रखा अपना चुनावी मुद्दा, कहा- विकास के आधार पर लड़ेंगे चुनाव, उदयपुर को बनाएंगे स्मार्ट - उदयपुर न्यूज

उदयपुर में पिछले 25 साल से भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड है. ऐसे में अब भाजपा के बड़े नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि यदि शहर में भाजपा की सरकार आती है तो आयड़ नदी को टूरिस्ट पैलेस के रूप में विकसित करेंगे, साथ ही उदयपुर में अब तक के सर्वाधिक विकास कार्य करवाएं जाएंगे.

udaipur nagar nigam election, उदयपुर की ताजा खबर

By

Published : Nov 7, 2019, 4:45 PM IST

उदयपुर.शहर में पिछले 25 साल से भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड है. लेकिन अब तक जो विकास कार्य नहीं हुए, वह इन 5 सालों में पूरे किए जाएंगे, यह दावा भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया ने कर रहे है. जी हां शहर की आयड नदी को विकसित करने के साथ ही फ्लाईओवर निर्माण और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट इस बार भाजपा का चुनावी मुद्दा है. ऐसे में अब देखना होगा कि उदयपुर की जनता और कांग्रेस पार्टी इसका किस तरह जवाब देती है.

उदयपुर को बनाया जाएगा स्मार्ट

उदयपुर में नगर निकाय चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव में सभी जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा दम लगा रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया ने भाजपा का जीतने के बाद का प्रारूप भी जनता के समक्ष रख दिया है. कटारिया ने कहा है कि इस बार अगर उदयपुर की जनता भाजपा को फिर से नगर निगम चुनाव में जीत दिलाती है तो उदयपुर की आयड नदी को वेनिस की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

इतना ही नहीं कटारिया ने यह भी कहा कि शहर के जितने भी पार्क हैं उन्हें विकसित कर स्थानीय समितियों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. साथ ही हर महीने नगर निगम ही उनकी सार संभाल के लिए पैसे देगा. इसी के साथ कटारिया ने कहा है कि उदयपुर में बड़े पार्क भी विकसित किए जाएंगे तो साथ ही उदयपुर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी गुलाब चंद कटारिया ने नगर निगम द्वारा प्रावधान रखा है.

पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: पुष्कर के पवित्र सरोवर में सीवेज के पानी की आवक का मुद्दा फिर गर्माया, कांग्रेस और बीजेपी भुनाने में जुटी

कटारिया ने कहा है कि अगर फिर से उदयपुर में बीजेपी का बोर्ड बनेगा इसके बाद में मिनी बसें उदयपुर में चलाई जाएंगी. जो अब तक नहीं चल रही है. अगर राज्य सरकार हमें मदद नहीं करेगी तो हम खुद उन्हें खरीद कर शहर की जनता को सुगम यातायात देंगे. इसी के साथ में बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए शहर में कई फ्लाईओवर का निर्माण भी नगर निगम द्वारा करवाया जाएगा.

बता दें कि उदयपुर में पार्षद ही नहीं बल्कि विधायक और सांसद चुनाव में भी इन मुद्दों पर जनता के वोट तो बटोरे जाते हैं लेकिन अब तक इनमें कोई बड़ा बदलाव नहीं हो पाया. ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर की जनता किन बातों को ध्यान में रख अपना मतदान करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details