उदयपुर.शहर में पिछले 25 साल से भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड है. लेकिन अब तक जो विकास कार्य नहीं हुए, वह इन 5 सालों में पूरे किए जाएंगे, यह दावा भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया ने कर रहे है. जी हां शहर की आयड नदी को विकसित करने के साथ ही फ्लाईओवर निर्माण और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट इस बार भाजपा का चुनावी मुद्दा है. ऐसे में अब देखना होगा कि उदयपुर की जनता और कांग्रेस पार्टी इसका किस तरह जवाब देती है.
उदयपुर में नगर निकाय चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव में सभी जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा दम लगा रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया ने भाजपा का जीतने के बाद का प्रारूप भी जनता के समक्ष रख दिया है. कटारिया ने कहा है कि इस बार अगर उदयपुर की जनता भाजपा को फिर से नगर निगम चुनाव में जीत दिलाती है तो उदयपुर की आयड नदी को वेनिस की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.
इतना ही नहीं कटारिया ने यह भी कहा कि शहर के जितने भी पार्क हैं उन्हें विकसित कर स्थानीय समितियों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. साथ ही हर महीने नगर निगम ही उनकी सार संभाल के लिए पैसे देगा. इसी के साथ कटारिया ने कहा है कि उदयपुर में बड़े पार्क भी विकसित किए जाएंगे तो साथ ही उदयपुर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी गुलाब चंद कटारिया ने नगर निगम द्वारा प्रावधान रखा है.