राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गांधी परिवार के प्रति हमदर्दी दिखाना कांग्रेस की सियासत के लिए जरूरी दिखावा : गुलाबचंद कटारिया - उदयपुर न्यूज

केंद्र सरकार की ओर से गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने का जहां देश भर में कांग्रेसी नेता विरोध कर रहे हैं. वहीं राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने केंद्र के इस फैसले का स्वागत किया है. साथ ही कांग्रेस के नेताओं पर सियासी निशाना साधा है.

gulabchand katariya, एसपीजी सुरक्षा

By

Published : Nov 10, 2019, 2:57 PM IST

उदयपुर. केंद्र सरकार की ओर से गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा हटाने का जहां देश भर में कांग्रेसी नेता विरोध कर रहे हैं. वहीं राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि कांग्रेसी नेता गांधी परिवार के प्रति हमदर्दी दिखाने के लिए यह नाटक कर रहे हैं.

भाजपा नेता कटारिया ने कहा - गांधी परिवार के प्रति हमदर्दी दिखाना कांग्रेस की सियासत के लिए जरूरी

भाजपा के कद्दावर नेता और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेसी नेताओं के विरोध को सिर्फ दिखावा करार दिया है. कटारिया ने कहा कि कांग्रेसी नेता गांधी परिवार के प्रति हमदर्दी दिखाने के लिए इस तरह का नाटक कर रहे हैं. उदयपुर में ईटीवी भारत से बातचीत में कटारिया ने कहा कि एसपीजी सुरक्षा लेने का अधिकार हर व्यक्ति के पास है लेकिन अगर उन्हें इसकी जरूरत नहीं तो उसे हटा भी लेना चाहिए. वहीं सिर्फ गांधी परिवार ही नहीं देश भर में कई लोगों से एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली गई है, क्योंकि उनको उसकी जरूरत नहीं थी.

पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा - महाराष्ट्र में जो कुछ चल रहा है, यह तो होना ही था, क्योंकि बीजेपी तो घमंड में थी

बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत देशभर के कई बड़े कांग्रेसी नेता खुलकर गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा हटाने के फैसले को लेकर केंद्र सरकार के निर्णय का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया के इस बयान का कांग्रेसी नेता किस तरह से पलटवार करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details