राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंबेडकर जयंती पर कटारिया ने सफाई कर्मचारियों को दिया धन्यवाद, कहा-इनकी वजह से हम सुरक्षित - udaipur news

अंबेडकर जयंती पर उदयपुर के सफाई कर्मचारियों ने अवकाश ना लेकर शहर को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी उठाई. उदयपुर के विधायक और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी सफाई कर्मचारियों की इस पहल का स्वागत किया.

Gulabchand Kataria thanked the scavengers, Gulabchand Kataria, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, गुलाबचंद कटारिया
गुलाबचंद कटारिया ने सफाईकर्मियों को दिया धन्यवाद

By

Published : Apr 14, 2020, 7:08 PM IST

उदयपुर.नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया ने अंबेडकर जयंती पर शहर के सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है. बता दें कि मंगलवार को अंबेडकर जयंती पर प्रदेश भर में अवकाश था. बावजूद इसके उदयपुर के सफाई कर्मचारियों ने आज भी शहर की सफाई का जिम्मा उठाया और अवकाश होते हुए भी काम किया.

गुलाबचंद कटारिया ने सफाईकर्मियों को दिया धन्यवाद

बीजेपी के नेता गुलाबचंद कटारिया ने शहर के सभी सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अंबेडकर जयंती पर शहर के सफाई कर्मचारियों ने काम कर अंबेडकर के सिद्धांतों को जीवित कर दिया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना संदिग्ध ने गले में फंदा लगाकर किया सुसाइड, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप

कटारिया ने कहा कि एक और देश कोरोना की महामारी से लड़ रहा है. वहीं सफाई कर्मचारी सभी को सुरक्षित करने के लिए अवकाश के दिन भी काम कर रहे हैं. जो एक बहुत बड़ा कदम है. इस दौरान कटारिया ने शहरवासियों से भी सफाई कर्मचारियों को हर संभव मदद करने की अपील की और कहा कि इन्हीं लोगों की वजह से आज हम अपने घर पर सुरक्षित हैं. ऐसे में हमें सफाई कर्मचारियों की इज्जत भी करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details