राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हैदराबाद दुष्कर्म के आरोपियों के एनकाउंटर मामले पर अब गुलाबचंद कटारिया ने दिया बयान - गुलाबचंद कटारिया

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने हैदराबाद दुष्कर्म के आरोपियों के एनकाउंटर मामले में रविवार को अपनी राय रखी. कटारिया ने कहा कि घटना के बाद जो जनभावना थी, उसके अनुरूप इसकी देश में तारीफ हो रही है.

उदयपुर न्यूज, हैदराबाद दुष्कर्म, Hyderabad rape case, Gulabchand Kataria
हैदराबाद दुष्कर्म के आरोपियों के एनकाउंटर पर गुलाबचंद कटारिया का बयान

By

Published : Dec 8, 2019, 11:59 PM IST

उदयपुर. हैदराबाद दुष्कर्म के आरोपियों के एनकाउंटर मामले पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को अपनी बेबाक राय रखी. कटारिया ने इसे जनता की भावना के अनुरूप करार दिया है तो वहीं पूर्व गृह मंत्री होने के नाते भी अपनी बात रखी.

हैदराबाद दुष्कर्म के आरोपियों के एनकाउंटर पर गुलाबचंद कटारिया का बयान

हैदराबाद में हुए दुष्कर्म मामले के आरोपियों के एनकाउंटर मामले पर अब राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी अपनी बेबाक राय रखी है. कटारिया ने कहा कि मैं खुद को गृहमंत्री के रूप में देखूं तो इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, तभी इसका फैसला हो पाएगा. लेकिन देश में इस पूरी घटना के बाद जिस तरह की जनभावना थी, उसके अनुरूप इस कार्य की पूरे देश में तारीफ हो रही है.

सीधे तौर पर कटारिया ने जनता की भावना के अनुरूप दुष्कर्म मामले के आरोपियों के एनकाउंटर का समर्थन भी किया. आपको बता दें कि देशभर में हैदराबाद के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद कई तरह के बयान आ रहे हैं. ऐसे में अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बेबाक अंदाज में जनभावना के अनुरूप इस एनकाउंटर को बताया है.

यह भी पढे़ं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महंगी होती न्याय व्यवस्था पर जताई चिंता

इससे पहले राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने हैदराबाद एनकाउंटर के खिलाफ अपनी राय रखी थी. धारीवाल ने कहा था कि इस तरह पुलिस का गुंडा राज शुरू हो जाएगा, जो कि गलत है. ऐसे में अब देखना होगा कि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के इस बयान का विपक्ष किस तरह पलटवार करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details