राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है : गुलाबचंद कटारिया - अयोध्या मंदिर

अयोध्या मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने स्वागत किया है. कटारिया ने कहा कि भाजपा ही नहीं बल्कि पूरा देश इस फैसले का इंतजार कर रहा था.

Gulabchand Kataria statement on Ayodhya case, गुलाबचंद कटारिया का अयोध्या फैसले पर बयान

By

Published : Nov 10, 2019, 2:01 PM IST

उदयपुर.सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या मामले को लेकर शनिवार को दिए फैसले के बाद देशभर में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि हमें इस फैसले का लंबे वक्त से इंतजार था. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला स्वागत योग्य है.

अयोध्या फैसले पर गुलाबचंद कटारिया का बयान

ये पढ़ेंः अयोध्या फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिएः सीएम गहलोत

कटारिया ने कहा कि देशवासियों को लंबे वक्त से सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले का इंतजार था. अब सुप्रीम कोर्ट ने ये ऐतिहासिक फैसला दे दिया है. वहीं उनका कहना रहा कि हम चाहते हैं कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल बना रहे और किसी भी प्रकार से देश की एकता और अखंडता में दरार ना आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details