राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में सिर्फ गहलोत और पायलट गुट की लड़ाई, सही वक्त का इंतजार कर रहे हम: गुलाबचंद कटारिया

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. कटारिया ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार होटलों में कैद है, जबकि जनता महामारी से परेशान है. ऐसे में सियासत छोड़ जनता के लिए कांग्रेसी नेताओं को अब मैदान में आने की जरूरत है.

Rajasthan political crisis,  Gulabchand Kataria statement
प्रदेश सरकार पर गुलाबचंद कटारिया ने साधा निशाना

By

Published : Aug 3, 2020, 4:23 PM IST

जयपुर.राजस्थान की कांग्रेस सरकार पिछले 3 सप्ताह से ज्यादा समय से होटलों में बंद है. जनता परेशान हो रही है, कोरोना वायरस दिनों-दिन विकराल रूप धारण करता जा रहा है. लेकिन कांग्रेस के नेता अपनी सत्ता बचाने में जुटे हुए हैं. यह कहना है राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का.

प्रदेश सरकार पर गुलाबचंद कटारिया ने साधा निशाना

उदयपुर में सोमवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की सियासी लड़ाई का खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है. कटारिया ने कहा कि कभी राज्यपाल तो कभी विधानसभा स्पीकर और कभी कोर्ट में जाकर मुख्यमंत्री गहलोत और पायलट आपस में लड़ रहे हैं. जिसका ठीकरा बीजेपी के माथे मढ़ रहे हैं, जबकि बीजेपी का इसमें कोई रोल नहीं है.

पढ़ें-सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार का ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर भारी फेरबदल, 57 IFS और 31 RAS का तबादला

कटारिया ने कहा कि अगर हम लोगों का इसमें कोई रोल होता तो हम भी हमारे विधायकों की बाड़ेबंदी करते. लेकिन हमने ऐसा नहीं किया और सिर्फ कांग्रेसी नेता ही बाड़ेबंदी में हैं. जिससे साफ होता है कि यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है और इसका नुकसान प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है.

इस दौरान राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने विधानसभा सत्र को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि अगर मुख्यमंत्री गहलोत पहले ही राज्यपाल को बहुमत परीक्षण करना है, यह कहकर विधानसभा सत्र बुलाने की बात करते तो इतना वक्त जाया नहीं होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details