राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हां...मैं भी बन सकता हूं राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार : गुलाबचंद कटारिया - नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

नगर निकाय चुनाव अब सियासी बयानबाजी का केंद्र बनता जा रहा है. हाल ही में भाजपा के पार्षद उम्मीदवार गोविंद सिंह टाक ने ये बयान दिया था कि वे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन सकते हैं. इस बयान का नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि वे खुद भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.

Municipal election 2019, नगर निकाय चुनाव 2019

By

Published : Nov 6, 2019, 7:37 PM IST

उदयपुर.निकाय चुनाव के चलते इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है. शहर से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद उम्मीदवार गोविंद सिंह टाक ने हाल ही में एक बयान देते हुए कहा था कि मैं पार्षद ही नहीं राष्ट्रपति का उम्मीदवार भी हो सकता हूं.

भाजपा के पार्षद पद के उम्मीदवार के बाद अब गुलाबचंद कटारिया ने कहा-मैं भी बन सकता हूं राष्ट्रपति का उम्मीदवार

बुधवार को गोविंद सिंह टाक के इसी बयान को लेकर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी समर्थन किया. कटारिया ने टाक के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है, मैं भी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार हो सकता हूं. देश में कई लोग इस पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.

पढ़ेंःExclusive Interview : राजस्थान में प्रथम नागरिक होने के नाते यहां मेरी सरकार, किसी पार्टी की नहीं - कलराज मिश्र

आपको बता दें कि उदयपुर में महापौर पद को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही थी. भारतीय जनता पार्टी ने अंतिम समय में लिस्ट जारी कि जिसमें आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन रहे गोविंद सिंह टाक को भी पार्षद पद का टिकट दिया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा का बोर्ड बनने पर गोविंद सिंह ही अगले महापौर होंगे.

पढ़ेंःखुलासा: एक्शन में ड्रग कंट्रोलर विभाग, कोटा में 3 दिन में पकड़े 4 करोड़ से ज्यादा खाली जिलेटिन कैप्सूल के खोल

जब इस बारे में गोविंद सिंह से पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि वे महापौर ही नहीं राष्ट्रपति तक के उम्मीदवार बन सकते हैं. आपको बता दें कि गोविंद सिंह लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अब उनके इस बयान का नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी समर्थन करने के साथ-साथ उनकी जमकर प्रशंसा भी की है. जिसके बाद ये कयास और भी तेज हो गए हैं कि भाजपा का बोर्ड बनने पर गोविंद सिंह को नेता चुना जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details