उदयपुर.अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाने वाले राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जैन धर्म के पर्यूषण पर्व के मौके पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और आम आदमी से माफी मांगी है.
अपने कटु शब्दों के लिए पर्यूषण पर्व पर कटारिया की कांग्रेसी नेताओं और आम जनता से 'उत्तम क्षमा' - कटारिया की उत्तम क्षमा
भाजपा के कद्दावर नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जैन धर्म के दशलक्षण पर्व के पहले दिन उत्तम क्षमा को शिरोधार्य किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि राजनीति में अक्सर विरोधी पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ कटु शब्दों का प्रयोग करते रहते हैं. इसलिए इस पर्व के मौके पर उन्होंने उत्तम क्षमा मांगी है.
![अपने कटु शब्दों के लिए पर्यूषण पर्व पर कटारिया की कांग्रेसी नेताओं और आम जनता से 'उत्तम क्षमा'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4328536-thumbnail-3x2-kj.jpg)
पर्यूषण पर्व का जैन समाज में सबसे अधिक महत्व है. इस पर्व को दशलक्षण पर्व भी कहा जाता है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया अपने कटु वचनों के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ आम आदमी से माफी मांगी है. कटारिया ने कहा कि राजनीति ऐसा क्षेत्र है जहां सभी को संतुष्ट कर पाना मुश्किल है. और हमें हर दिन किसी की आलोचना करनी होती है. ऐसे में कई बार अपनी जुबान से कटु वचन भी निकल जाते हैं.
पढ़ेंः अफवाहः जुलूस में शामिल भीड़ ने बच्चा चोर समझ तीन युवकों को पीटा
उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी मेरे शब्दों से आहत हुआ हो तो मैं उनसे क्षमा मांगता हूं. आपको बता दें कि कटारिया का ये अंदाज नया नहीं है. हर साल पर्यूषण पर्व के दौरान कटारिया सभी भेदभाव भुलाकर हर वर्ग से माफी मांगते हैं और क्षमा करने की उम्मीद करते हैं.