उदयपुर.राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कटारिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. कटारिया ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बीते 1 साल में प्रदेश की हालत बद से बदतर कर दी है.
गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा प्रदेश की सरकार जो वादे करके सत्ता में आई थी. उनमें से एक भी वादा अब तक पूरा नहीं हुआ, बल्कि प्रदेश की जनता पर बिजली का बिल बढ़ाकर, टैक्स बढ़ाकर अतिरिक्त भार लगाया जा रहा है. राजस्थान क्राइम सिटी के रूप में विकसित हो गया है. देश में भ्रष्टाचार में प्रदेश नंबर वन की स्थिति में आ गया है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.
पढ़ेंः सीएम गहलोत ने कहा- देश का लोकतांत्रिक माहौल ठीक नहीं, राष्ट्रवाद और अनुच्छेद 370 के नाम पर हो रही राजनीति
कटारिया यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने समेत किसानों का ऋण माफी करने की बात भी दोहराई. वहीं इस दौरान प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत को लेकर भी कटारिया ने अपनी बात रखी और कहा कि यह जीत खरीद-फरोख्त की जीत है और वैसे भी अब तक का ट्रेंड यही रहा है, कि प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार होती है. उसको ही अधिक सीट मिलती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी तो इस रिकॉर्ड को भी कायम नहीं कर पाई.