उदयपुर.प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर करीब 2 साल से अधिक का वक्त बचा है. लेकिन भाजपा में मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है. जोधपुर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ लोगों के चाहने से मुख्यमंत्री तय नहीं होगा, जनता जिसे चाहेगी वही मुख्यमंत्री होगा.
वसुंधरा राजे के इस बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री के पर कटाक्ष किया है. कटारिया ने कहा कि बीजेपी का पार्लियामेंट बोर्ड इतना सशक्त है कि वह जिसे मुख्यमंत्री बनाना चाहेगा, वही मुख्यमंत्री बनेगा. लोगों के चाहने से और बातें करने से कुछ नहीं होता.
धरियावद में बीजेपी 100 फीसदी जीतेगी..
ईटीवी भारत से उदयपुर में खास बातचीत करते हुए कटारिया ने मेवाड़ की दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के साथ ही वर्तमान के सियासी मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी कटारिया ने जमकर जुबानी हमला बोला. कटारिया ने कहा कि वल्लभनगर और धरियावद दोनों सीटों पर उपचुनाव है. मेरा धरियावद लगातार जाना हो रहा है. ऐसे में धरियावद में तो भारतीय जनता पार्टी सौ परसेंट जीतेगी. कटारिया ने कहा कि वल्लभनगर में फिलहाल मेरा जाना नहीं हुआ, लेकिन वहां भी पिछले तीन-चार दिनों से स्थिति लगातार सुधर ही है.
क्या पेट्रोल-डीजल बनेगा मुद्दा ?
कटारिया ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े भाव से लोगों को परेशानी जरूर हुई है. लेकिन राजस्थान सरकार अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा टैक्स वसूल रही है. उसे पहले दूसरे राज्यों के बराबर टैक्स लेना चाहिए फिर बात करनी चाहिए. सरकार ने अपने घोषणा पत्र में 10 दिन में कर्जा माफी की बात की थी, बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की बात की थी, उन सब मुद्दों को जनता के बीच में रखा जा रहा है.
पढ़ें- जनता जिसे चाहेगी वही बनेगा सीएम, लोगों के चाहने से कुछ नहीं होता: वसुंधरा राजे
सरकार नाम की कोई चीज नहीं..