उदयपुर.राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Leader of Opposition Gulabchand Kataria) ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कटारिया ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान प्रदेश की जनता की परेशानी को गहलोत सरकार नहीं समझ सकी. ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं ने जनता की सेवा की.
कटारिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रदेश सरकार ने सिर्फ दिखावा किया और कर रही है. जबकि हकीकत में बीजेपी के कार्यकर्ता ने जनता की मदद की. कटारिया यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर भी कटाक्ष किया और कहा कि एक ओर कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे थे. वहीं दूसरी ओर खुद वही काम कर रहे थे. इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी ने ओछी राजनीति करना सीखा ही नहीं, बचपन से ही सिखाया गया कि सही बोलो. सही बातें करो, बनावटी बातें मत करो. अगर लॉकडाउन न लागू हुआ होता तो आदमी तौबा-तौबा करता, लॉकडाउन की वजह से ही लोग डिस्टेंस बनाना सीख गए.