उदयपुर.कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान सभी से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की अपील केंद्र और राज्य सरकार ने कर रखी है और साथ ही ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई होना भी तय है.
गुलाबचंद कटारिया ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन लेकिन राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया पर शायद केंद्र और राज्य सरकार के इन नियमों का कोई असर नहीं है. ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है. जहां गुलाबचंद कटारिया ने हाल ही में अपने शादी की 52 वीं वर्षगांठ मनाई. इस दौरान लॉकडाउन में भी 20 से ज्यादा लोग कटारिया के कार्यक्रम में शामिल हुए.
पढ़ें-लॉकडाउन के तीसरे चरण की भी हो सख्ती से पालना : CM गहलोत
इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोग सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते साफ नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस दौरान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उनकी धर्मपत्नी समेत बीजेपी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं, अब सोशल मीडिया पर कटारिया का वीडियो वायरल होने के बाद उनको लेकर कार्रवाई की मांग भी तेज हो गई है.
कांग्रेसी नेताओं की ओर से विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि कटारिया केंद्र और राज्य सरकार के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे में उनके खिलाफ और भाजपा नेताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.