राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PM नरेंद्र मोदी की मुहिम पर पानी फेरते नजर आए राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री - Violation of social distancing

लॉकडाउन के दौरान एक तरह जहां सरकार सोशल डिस्टेंसिंग समेत तमाम प्रयास कर रही है, जिससे कोरोना ना फैले. वहीं, राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की 52वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में 20 से ज्यादा लोगों ने शिरकत कर सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना की है. ऐसे में अब कांग्रेसी नेता कटारिया पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

गुलाबचंद कटारिया ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन,Gulabchand Kataria violated social distancing
गुलाबचंद कटारिया ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

By

Published : May 2, 2020, 6:00 PM IST

उदयपुर.कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान सभी से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की अपील केंद्र और राज्य सरकार ने कर रखी है और साथ ही ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई होना भी तय है.

गुलाबचंद कटारिया ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

लेकिन राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया पर शायद केंद्र और राज्य सरकार के इन नियमों का कोई असर नहीं है. ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है. जहां गुलाबचंद कटारिया ने हाल ही में अपने शादी की 52 वीं वर्षगांठ मनाई. इस दौरान लॉकडाउन में भी 20 से ज्यादा लोग कटारिया के कार्यक्रम में शामिल हुए.

पढ़ें-लॉकडाउन के तीसरे चरण की भी हो सख्ती से पालना : CM गहलोत

इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोग सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते साफ नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस दौरान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उनकी धर्मपत्नी समेत बीजेपी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं, अब सोशल मीडिया पर कटारिया का वीडियो वायरल होने के बाद उनको लेकर कार्रवाई की मांग भी तेज हो गई है.

कांग्रेसी नेताओं की ओर से विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि कटारिया केंद्र और राज्य सरकार के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे में उनके खिलाफ और भाजपा नेताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details