उदयपुर. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती सोमवार को देशभर में मनाई गई. लेकिन महाराणा प्रताप की कर्मभूमि उदयपुर में महाराणा प्रताप की जयंती पर एक अजीब वाकया सामने आया. बता दें कि उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने की रोक लगा दी गई, जिसके खिलाफ उदयपुर से विधायक और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सवाल खड़े किए हैं.
गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि यह महाराणा प्रताप का अपमान है कि उनकी जयंती के मौके पर आम लोगों को उनके चित्र पर पुष्पांजलि करने से रोका गया. उन्होंने कहा कि जबकि इससे कुछ दिन पूर्व जब राजीव गांधी की जयंती थी, तब जिला प्रशासन की ओर से पुष्पांजलि पर रोक नहीं लगाई गई. ऐसे में जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार की संकीर्ण सोच दिखाई देती है.