उदयपुर.रीट पेपर लीक का मामला गहलोत सरकार के लिए गले की फांस बनता जा रहा है. इस मामले को लेकर भाजपा लगातार राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इसे लेकर कहा है कि एसओजी रीट पेपर लीक के आरोपियों से पूछताछ कर सकती है, लेकिन सरकार के मंत्री सुभाष गर्ग से नहीं.
भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे. कटारिया ने कहा कि बच्चों का पेपर उन लोगों ने चोरी किया जो कांग्रेस विचारधारा से वर्षों से जुड़े हुए हैं. पूरे राजस्थान में पेपर वितरण की जिम्मेदारी सरकारी अधिकारियों को दी गई. लेकिन जयपुर में निजी लोगों के हाथों में पूरा काम सौंप दिया. एसओजी भजनलाल और अन्य आरोपियों से पूछताछ कर सकती है, लेकिन सरकार के मंत्री सुभाष गर्ग से 4 घंटे तक पूछताछ नहीं कर सकते. इसलिए सीबीआई जांच की मांग की थी. अगर सरकार ने बच्चों के साथ न्याय नहीं किया, तो इसकी गूंज विधानसभा सत्र में सुनाई देगी.
पढ़ें:REET Paper leak case: भाजपा कार्यकर्ता रिक्शा लेकर बाजार में 'रीट पेपर' बेचने निकले... सुभाष गर्ग के इस्तीफे की मांग
किरोड़ी लाल मीणा के धरने पर कटारिया का तंज...
जब कटारिया से पूछा गया कि किरोड़ी लाल मीणा उदयपुर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे, लेकिन पार्टी का कोई पदाधिकारी साथ क्यों नहीं रहा. कटारिया ने इसके जवाब में कहा (Gulab Chand Kataria takes a dig at Kirodi Lal Meena) कि उनके साथ कोई बैठ नहीं सकता. पिछले साल और जिस तरह से कोटडा के मामले को लेकर मीणा धरने पर बैठे थे. आंदोलन में हम लोग भी उनके साथ रहे थे. लेकिन वे अचानक कलेक्टर से मिले और धरना समाप्त कर रवाना हो गए. ऐसे में हमारा साथ देने का अर्थ क्या है. जब हमें यह पता ही नहीं कि वह क्या करने जा रहे हैं. वे इतने ताकतवर हैं, तो वह स्वयं ही करना चाहिए.
पढ़ें:Rajasthan SOG Action : रीट पेपर लीक प्रकरण में लिप्त सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा- एडीजी अशोक राठौड़
कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार का ताजा बजट आम जनता के हित का है. सरकार ने जिस तरह की योजनाओं और विकास के कार्यों की घोषणा की है, इसका प्रभाव ग्रामीण स्तर तक देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं, केंद्र सरकार ने बिना किसी टैक्स बढ़ाएं बेहतरीन बजट पेश किया है. इस दौरान अर्जुन लाल मीणा ने भी मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि केंद्र सरकार का बजट आम जनता को राहत देने वाला है. रेलवे की परियोजना की जो भी कार्य चल रहे हैं. उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.