उदयपुर. राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को लगभग 1 साल का वक्त पूरा होने वाला है. इससे पहले रविवार को उदयपुर में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है. प्रदेश की स्थिति बद से बदतर हो गई है.
गुलाबचंद कटारिया ने साधा गहलोत पर निशाना उदयपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए कटारिया ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बने 1 साल का वक्त बीत चुका है. लेकिन अब भी कांग्रेस सरकार जो वादे कर जीतकर आई. उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया, बल्कि अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार आम जनता से वादाखिलाफी कर रही है, जो कि सरासर गलत है. प्रदेश की जनता से कांग्रेस के नेता जो वादे करके सत्ता में आए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ, बल्कि जनता पर टैक्स का अतिरिक्त भार और डाल दिया गया है.
यह भी पढ़ें. राजनीतिक फायदा लेने के लिए कांग्रेस अपने हिसाब से कर रही वार्डों का परिसीमन : अरुण चतुर्वेदी
कटारिया ने कहा कि 1 साल का वक्त बीत जाने के बाद भी ना तो कोई किसानों का कर्ज माफ हुआ और ना ही बेरोजगारों को भत्ता दिया जा रहा है. वहीं प्रदेश क्राइम स्टेट के रूप में बदल गया है. कटारिया यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने नेशनल सर्वे का हवाला देते हुए यह भी कहा कि देश में भ्रष्टाचार में राजस्थान नंबर वन बन गया है.
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के अंदर प्रदेश की यह स्थिति हो गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में कांग्रेस के नेताओं से अपील करता हूं कि वह जो वादे करके सत्ता में आए हैं, अब उन्हें पूरा करने की ओर ध्यान दें, ताकि प्रदेश की जनता को राहत मिल सके.
यह भी पढ़ें. मावली-मारवाड़ रेल मार्ग का काम अटका नहीं, जल्द होगा शुरू: दीया कुमारी
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिन उम्मीदों के साथ कांग्रेस पार्टी को सरकार में आने का मौका दिया है, वह एक भी वादा पूरा नहीं हुई और कांग्रेस के नेता कोई गलतफहमी नहीं पाले. उन्हें हमसे सिर्फ डेढ़ लाख वोट ही ज्यादा मिले हैं. ऐसे में उन्हें अब जनता की सेवा की और ध्यान देना चाहिए. जिससे प्रदेश की जनता का सर्वांगीण विकास हो सके.