उदयपुर.नगर निगम चुनाव में मतदान प्रतिशत भारतीय जनता पार्टी के लिए फायदेमंद है और उदयपुर में इस बार बीजेपी 48 से 52 सीटों पर जीत दर्ज कर फिर से नगर निगम में अपना बोर्ड बनाएगी. यह दावा किया है राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का.
कटारिया ने यह भी कहा कि वार्डो के परिसीमन और पोलिंग बूथ बदलने के चलते इस बार उदयपुर में मतदान का प्रतिशत कम रहा है. उदयपुर नगर निगम चुनाव के मतदान शनिवार को संपन्न हो गए बता दें कि उदयपुर में 57 दशमलव 84% मतदान हुआ है. जो पिछली बार से 6.16% कम है. ऐसे में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया ने इसे भाजपा की जीत का परिचायक बताया और कहा कि उदयपुर में 48 से 52 सीटों के बीच भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है.