उदयपुर. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी शुक्रवार को अपने अल प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. दिल्ली से सीधा डबोक एयरपोर्ट पहुंचे सीएम रुपाणी नाथद्वारा के लिए रवाना हो गए. एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली शहीद बीजेपी के आला नेताओं ने उनका स्वागत किया. सीएम रुपाणी राजसमंद के नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में राजभोग झांकी के दर्शन करेंगे. उसके बाद 2 बजे वापस डबोक हवाई अड्डे से गुजरात लौटेंगे.
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी पहुंचे उदयपुर...करेंगे श्रीनाथ जी के दर्शन - Rajasthan
गुजरात के मुख्यमंत्री शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे. डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उदयपुर भाजपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया.
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी पहुंचे उदयपुर
बता दे कि यह पहली बार नहीं जब विजय रूपाणी श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे हैं. इससे पहले भी मुख्यमंत्री बनने के बाद और मुख्यमंत्री बनने से पहले कई बार वह श्रीनाथजी के दर्शन करने के लिए आ चुके हैं. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में गुजरात की 26 की 26 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज करी है. ऐसे में गुजरात के मुख्यमंत्री ने श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.