उदयपुर. देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर लेक सिटी उदयपुर में दिवाली पर्व पर देसी विदेशी सैलानी घूमने पहुंच रहे हैं. इस बीच झीलों की नगरी की सुंदरता को निरखने के लिए गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी तीन दिवसीय उदयपुर प्रवास पर हैं.
राज्यपाल आचार्य देवव्रत अपने उदयपुर प्रवास के पहले दिन आज शहर के लोक कला मंडल पहुंचे. भारतीय लोक कला मंडल के मानद सचिव सत्यप्रकाश गौड़ एवं निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने उनका स्वागत किया. निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने राज्यपाल को कठपुतली भेंट की और कला मंडल की उपलब्धियों और गतिविधियों के बारे में बताया. जहां उन्होंने गोविंद कठपुतली प्रेक्षालय में राजस्थान की पारंपरिक शैली में कठपुतली एवं लोक नृत्यों के कार्यक्रम देखें. कठपुतली कलाकारों ने सांप-सपेरा, बहरूपिया, तबला-सांरगी, सर्कस और नर्तकी आदि का प्रदर्शन किया. तो लोकनृत्यों में तेराताल, डफ सावन और भवाई आदि रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई. जिन्हें देख माननीय राज्यपाल और अन्य अतिथिगण ने तालियों के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और कलाकारों के साथ फोटो भी खिचवाई.