उदयपुर.देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले उदयपुर के शिल्पग्राम का शनिवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र उद्घाटन करेंगे. उनके साथ राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
बता दें कि उदयपुर शिल्पग्राम इस बार 21 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है. 10 दिन तक चलने वाले शिल्पग्राम महोत्सव में इस बार 21 राज्यों के 700 लोक कलाकार और 800 शिल्पकार हिस्सा ले रहे हैं. महोत्सव में देश की कला और संस्कृति को इस बार नए कलेवर में पेश करने की तैयारी की गई है, जिससे उत्सव में आने वाले लोगों को एक श्रेष्ठ भारत का वास्तविक स्वरूप दिख सकें.