राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट के सम्मान समारोह में राज्यपाल ने किया 562 स्टूडेंट्स को सम्मानित - दीक्षांत समारोह में राज्यपाल

उदयपुर नगर निगम के सुखाड़िया सभागार में रविवार को सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इस दौरान शिक्षा और सामाजिक क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 562 लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद रहे.

Udaipur Student Honor Ceremony, उदयपुर न्यूज
सम्मान समारोह में राज्यपाल ने किया 562 स्टूडेंट्स को सम्मानित

By

Published : Dec 22, 2019, 11:32 PM IST

उदयपुर.अटल बिहारी वाजपेयी के 95 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अथिति राज्यपाल कलराज मिश्र विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, सांसद अर्जुन लाल मीणा, महापौर गोविंद सिंह टाक उपस्थित रहे.

सम्मान समारोह में राज्यपाल ने किया 562 स्टूडेंट्स को सम्मानित

इस सम्मान समारोह में कुल 562 प्रतिभागियों का सम्मान किया गया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र कहा कि लड़कियां हमारे देश का नाम गर्व से ऊंचा कर रही हैं और मुझे इस बात की अनन्त खुशी है कि मैं इन बच्चियों को सम्मान कर रहा हूं.

इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का भी जिक्र किया और कहा कि तभी बेटियों ने बाजी मारी. आज निगम प्रांगण में भी सम्मान समारोह में बेटियों ने बाजी मारी है, जो खुशी की बात है राज्यपाल ने कहा कि बेटी अगर पढ़ती हैं तो परिवारों के बच्चों को पढ़ाती हैं और देश के भविष्य का निर्माण करती हैं.

पढ़ें- संविधान सिर्फ अधिकार ही नहीं बल्कि दायित्व भी देता है: राज्यपाल मिश्र

वहीं इस दौरान उदयपुर के विधायक और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी सुंदर सिंह भंडारी के जीवन को प्रेरणादायक बताया. साथ ही कहा कि इस समारोह में 562 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया है, जिन्होंने शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य किया है.

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 13 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 13 वां दीक्षांत समारोह रविवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने 900 विद्यार्थियों को दीक्षा दी.

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 13 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने एक बार फिर छात्रों को संविधान की जानकारी दी और शपथ दिलाते हुए संविधान के दायित्वों के बारे में भी विस्तार से समझाया. बता दें कि दीक्षांत समारोह में 13 स्नातक, 20 स्नातकोत्तर एवं 4 पीएचडी के पात्र विद्यार्थियों को संबंधित विषय में प्रथम स्थान हासिल करने पर राज्यपाल ने स्वर्ण पदक प्रदान किए.

इसके अतिरिक्त समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा सुश्री कविता भट्ट को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया तथा अभियांत्रिकी महाविद्यालय के 2 विद्यार्थियों को जैन इरिगेशन स्वर्ण पदक प्रदान किए.दीक्षांत समारोह में 900 विद्यार्थियों को दीक्षा दे कर उपाधियां प्रदान की गई. इनमें से 687 विद्यार्थियों को स्नातक 148 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर और 65 विद्यार्थियों को विद्यावाचस्पति की डिग्री प्रदान की गई.

पढ़ें- बांसवाड़ा के जनजाति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 23 को, राज्यपाल कलराज मिश्र आएंगे

बता दें कि स्नातक स्तर पर कृषि संकाय में 194, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय में 390, समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में 21, डेयरी एवं खाद्य विज्ञान तकनीकी संकाय में 56 और मातस्यकी संकाय की 26 उपाधियां सम्मिलित हैं. इसी प्रकार स्नातकोत्तर उपाधियों में कृषि संकाय की 61 इंजीनियरिंग संकाय की 60, सामुदायिक एवम् व्यावहारिक विज्ञान की 22 और मात्स्यकी संकाय की पांच उपाधियां सम्मिलित हैं.

पीएचडी की उपाधियों में से 25 उपाधियां कृषि संकाय की 22 उपाधिया इंजीनियरिंग संकाय की 2 उपाधियां मातस्यकी की एवं 16 उपाधियां सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के विद्यर्थियों की प्रदान की गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details