उदयपुर. भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन के आदेश जारी हो गए हैं. राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है, प्रदेश में भी धारा 144 और लॉकडाउन के आदेश लागू हैं. ऐसे में राजस्थान के वो लोग जो अन्य राज्यों में काम कर रहे हैं, अपने प्रदेश लौट रहे हैं. शुक्रवार को लेक सिटी उदयपुर में भी बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से राजस्थान के नागरिकों को लाया गया.
राजस्थानी प्रवासियों को फिर प्रदेश में लाने के लिए सरकार ने शुरू किया रेस्क्यू - प्रवासियों की उदयपुर वापसी
राजस्थान सरकार द्वारा देशभर में फंसे राजस्थानी नागरिकों को लाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार को अकेले उदयपुर शहर में 2000 प्रवासी राजस्थानी नागरिकों को गुजरात और मध्य प्रदेश सीमा से लाया गया. इसके बाद उदयपुर में इनकी जांच की गई और एक बार फिर बसों के माध्यम से अपने जिलों में रवाना किया गया है.
पढ़ें-भीलवाड़ाः कोरोना संक्रमण से लड़ने आगे आया नगर परिषद, 55 वार्डो में कर रहा सैनिटाइजेशन
बता दें कि फतेह स्कूल में शुक्रवार को लगभग दो हजार राजस्थानियों को बस के माध्यम से लाया गया. यहां पर सरकार ने इनकी स्क्रीनिंग करवाई. इसके बाद इन्हें अपने अपने शहर के लिए बसों के माध्यम से भेजा जा रहा है. हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा अन्य प्रदेशों में बसे प्रवासी राजस्थानी नागरिकों के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम जारी कर उन्हें अपने प्रदेश लौटने की बात कही गई थी. जिसके बाद लगातार प्रशासन द्वारा अन्य राज्यों से लोगों को लाया जा रहा है.