राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खबर का असरः उदयपुर में विधायक ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किए राशन - कोरोना वायरस

उदयपुर जिले के आदिवासी अंचल में लॉकडाउन के दौरान गरीब तबके के लोगों के पास राशन नहीं पहुंच रहा था. ईटीवी भारत ने जब इस खबर को प्रमुखता से उठाया तो विधायक हरकत में आए और आम लोगों तक राहत सामग्री पहुंचनी शुरू हो गई.

udaipur news, corona virus, उदयपुर न्यूज, कोरोना वायरस
ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर,

By

Published : Apr 18, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 2:23 PM IST

उदयपुर. लॉकडाउन के दौरान उदयपुर के कई आदिवासी इलाकों में आम जरूरतमंद लोगों के पास भी राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही थी. ईटीवी भारत ने इस पूरी खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद विधायक हरकत में आाए और जरूरतमंद लोगों की सुध ली.

ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर,

बता दें, कि उदयपुर के आदिवासी अंचल के कई गांव ऐसे थे जहां गरीब तबके के मजदूरों और जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा था. लंबे समय से लॉकडाउन के चलते यह लोग शहर में भी नहीं आ पाए थे. ऐसे में इनको जीवन यापन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन ईटीवी भारत इनका मददगार बना और ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने घर-घर पहुंचकर आम जरूरतमंद लोगों की सुध ली.

इस दौरान मीना ने हर जरूरतमंद की मदद का आश्वासन भी दिया और कहा कि क्षेत्र में प्रशासन द्वारा मदद की जा रही है, लेकिन बावजूद इसके अभी अगर कुछ घर छूटे हैं तो उन तक भी हर संभव मदद की जाएगी. इस दौरान मीणा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों को राशन भी वितरित किया.

पढ़ेंःCOVID-19 विशेषः कोरोना के जद में कैसे फंसता गया राजस्थान...देश में बन गया चौथा संक्रमित राज्य

उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने इस दौरान 100 से अधिक जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किए. मीणा ने आम लोगों को यह आश्वासन भी दिया कि अब भी और इसके बाद भी आपको किसी भी चीज की जरूरत पड़ेगी तो उन्हें विधायक द्वारा हर संभव मदद की जाएगी.

Last Updated : Apr 18, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details