छात्रा की खुदकुशी के बाद से छात्रावास में खौफ, कई छात्राएं घर लौटी
राजकीय महाविद्यालय जनजाति आश्रम छात्रावास में 16 फरवरी को एक छात्रा द्वारा फंदे पर झूल कर खुदकुशी करने के बाद से छात्रावास में अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के 3 दिन बाद भी छात्राएं खौफ में है और उस हादसे को भुला नहीं पा रही है।
बांसवाड़ा.यहां राजकीय महाविद्यालय जनजाति आश्रम छात्रावास में 16 फरवरी को एक छात्रा द्वारा फंदे पर झूल कर खुदकुशी करने के बाद से छात्रावास में अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है.घटना के 3 दिन बाद भी छात्राएं खौफ में है और उस हादसे को भुला नहीं पा रही है। कई छात्राएं डर के मारे छुट्टियां लेकर अपने घर चली गई है. वहीं परीक्षा की मजबूरी के चलते जो छात्रा यहां पर रह रही है वह भी भयभीत नजर आ रही है.खासकर रातमें छात्राएंडरी सहमी रहती है। वहीं वार्डन ने धीरे धीरे खौफ खत्म होने की बात कही है। छात्रावास में गर्ल्स और बॉयज कॉलेज की छात्राएं निवासरत है.