राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्रा की खुदकुशी के बाद से छात्रावास में खौफ, कई छात्राएं घर लौटी - Banswada

राजकीय महाविद्यालय जनजाति आश्रम छात्रावास में 16 फरवरी को एक छात्रा द्वारा फंदे पर झूल कर खुदकुशी करने के बाद से छात्रावास में अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के 3 दिन बाद भी छात्राएं खौफ में है और उस हादसे को भुला नहीं पा रही है।

Suicide

By

Published : Feb 20, 2019, 12:03 AM IST

बांसवाड़ा.यहां राजकीय महाविद्यालय जनजाति आश्रम छात्रावास में 16 फरवरी को एक छात्रा द्वारा फंदे पर झूल कर खुदकुशी करने के बाद से छात्रावास में अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है.घटना के 3 दिन बाद भी छात्राएं खौफ में है और उस हादसे को भुला नहीं पा रही है। कई छात्राएं डर के मारे छुट्टियां लेकर अपने घर चली गई है. वहीं परीक्षा की मजबूरी के चलते जो छात्रा यहां पर रह रही है वह भी भयभीत नजर आ रही है.खासकर रातमें छात्राएंडरी सहमी रहती है। वहीं वार्डन ने धीरे धीरे खौफ खत्म होने की बात कही है। छात्रावास में गर्ल्स और बॉयज कॉलेज की छात्राएं निवासरत है.

Suicide
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित इस छात्रावास में करीब दो दर्जन कमरे हैं जिनमें 87 छात्राएं निवास कर रही है.16 फरवरी को वंदना कुमारी गरासिया छात्रावास की कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती मिली थी.हालांकि पुलिस और परिजनों ने पढ़ाई के तनाव में वंदना द्वारा आत्महत्या करने की बात कही है. लेकिन इस घटना के बाद से छात्रावास में भय का माहौल बना हुआ है.इस घटना के दूसरे ही दिन एक दर्जन से अधिक छात्राएं छुट्टी लेकर अपने घरों को लौट गई.बाद में यह संख्या और बढ़ती गई.मंगलवार शाम तक 87 छात्राओं वाले इस हॉस्टल में 52 छात्राएं उपस्थित थी.कुछ छात्राओं से हुई बातचीत में सामने आया कि वे अब तक उस खौफ के साए से बाहर नहीं निकल पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details