राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में बच्चों की मौत पर बोलीं पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, कहा- अब केंद्र सरकार को आगे आने की जरूरत

पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देशभर के चिकित्सालय में छोटे बच्चों की मौत का मामला सामने आ रहा है. ऐसे में अब केंद्र सरकार को अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए पहल करने की जरूरत है.

girja vyas, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, girja vyas statement, girja vyas latest statement, गिरिजा व्यास का नया बयान, कोटा मामले में व्यास का बयान
पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने कोटा में बच्चों की मौत में केंद्र पर साधा निशाना

By

Published : Jan 11, 2020, 7:51 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के बाद अब गुजरात में भी छोटे बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इस पूरे मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता गिरिजा व्यास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने कोटा में बच्चों की मौत में केंद्र पर साधा निशाना

व्यास ने कहा है कि राजस्थान और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब केंद्र सरकार को इस पूरे मामले पर ध्यान देना चाहिए. व्यास ने कहा कि सिर्फ चिकित्सकों की लापरवाही नहीं, बल्कि कई अन्य कारण भी छोटे बच्चों की मौत के सामने आए हैं. जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी एक बहुत बड़ा कारण है.

अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर हो मजबूत

व्यास ने कहा कि केंद्र सरकार को आगे आकर हर प्रदेश के अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना चाहिए. इस दौरान व्यास ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तारीफ भी की और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही निशुल्क दवा योजना और उपचार योजना का बखान भी किया. व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने पूरी मेहनत और इमानदारी के साथ काम किया है, लेकिन हमें काम में और सुधार की जरूरत है.

यह भी पढे़ं- उदयपुर के महापौर का दावा, जनवरी में हो जाएगा सभी समितियों का गठन

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में राजस्थान के कई जिलों में छोटे बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा था. जिसके बाद में देशभर में राजस्थान सरकार की किरकिरी हो रही थी. वहीं अब गुजरात में भी छोटे बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास कांग्रेस के बचाव में सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details