उदयपुर. अयोध्या फैसले के बाद देशभर के करीब-करीब तमाम नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया. वहीं इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की कद्दावर नेत्री गिरिजा व्यास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और हम सब इसका स्वागत करते हैं. इसके बाद भाजपा के पास अब कोई चुनावी मुद्दा नहीं रहेगा.
भाजपा के पास अब नहीं रहा कोई चुनावी मुद्दा : गिरिजा व्यास दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेत्री गिरिजा व्यास ने राम मंदिर फैसले का स्वागत किया है. व्यास ने कहा है कि लंबे समय से यह मामला कोर्ट में चल रहा था. ऐसे में अब उसका फैसला आ गया है. जिसका कांग्रेस पार्टी स्वागत करती हैं और देश में भाईचारे का माहौल बना रहे, यही आम जनता से अपील करती हैं.
व्यास ने कहा कि इस मामले का किसी भी राजनीतिक दल को फायदा नहीं उठाना चाहिए. वहीं व्यास ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब उनके पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं रहा. वहीं गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने पर भी गिरिजा व्यास ने अपनी प्रतिक्रिया दी और भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया.
पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा - महाराष्ट्र में जो कुछ चल रहा है, यह तो होना ही था, क्योंकि बीजेपी तो घमंड में थी
बता दें कि देश भर में सभी राजनीतिक दल के नेता अयोध्या फैसले को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में उदयपुर में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है और देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.