राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुलाबचंद कटारिया के बयानों पर मंत्री ममता भूपेश का पलटवार, कहा- नहीं उठा पा रहे जनता की आवाज... - Mamta Bhupesh hits back at Gulab Chand Kataria

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर निशाना साधा (Mamta Bhupesh targets Gulab Chand Kataria) है. उन्होंने गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए कटारिया को कटघरे में खड़ा किया. भूपेश ने कटारिया पर जनता की आवाज नहीं उठाने का आरोप लगाया.

Mamta Bhupesh targets Gulab Chand Kataria
गुलाबचंद कटारिया के बयानों पर ममता भूपेश का पलटवार, कहा-नहीं उठा पा रहे जनता की आवाज

By

Published : Apr 25, 2022, 5:39 PM IST

उदयपुर.प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश दो दिवसीय उदयपुर प्रवास पर हैं. इस दौरान सोमवार को भूपेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर आरोप लगाए और प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर तारीफों के पुल बांधे. इस दौरान मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर से गहलोत सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब (Mamta Bhupesh hits back at Gulab Chand Kataria) दिया.

कटारिया पर जुबानी हमला: भूपेश ने कटारिया के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री गहलोत पर आरोप लगा रहे हैं, उन्हें मैं कहना चाहूंगी कि सरकार अच्छा कार्य कर रही है. इसके बावजूद भी नेता प्रतिपक्ष सरकार पर सवाल उठाने का कार्य कर रहे हैं. क्योंकि सरकार के खिलाफ षड्यंत्र करने वाले भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं. ये लोग सरकार की अस्थिरता की जो बातें करते हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर हमारी सरकार के पीछे षड्यंत्र कर रहे हैं. इसलिए कटारिया को लगता है कि मुख्यमंत्री गहलोत की सरकार की क्या स्थिति है.

गुलाबचंद कटारिया के बयानों पर ममता भूपेश का पलटवार, सुनिए...

पढ़ें:महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर बोली मंत्री ममता भूपेश- हमारी सरकार मामले को दबाती नहीं है

मंत्री ने कहा कि कटारिया का राजनीति क्षेत्र में एक बड़ा अनुभव है. ऐसे में वे नेता प्रतिपक्ष की बड़ी भूमिका राजस्थान में निर्वहन कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद जनता की आवाज उठाने का काम नहीं कर पा रहे हैं. गहलोत सरकार जनता के हित में समर्पित होकर लगातार कार्य कर रही है. इसके बावजूद भाजपा और नेता प्रतिपक्ष आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इससे पहले कटारिया भी भाजपा सरकार में कई बड़े शीर्ष पदों पर रहे. लेकिन उन्होंने उदयपुर और मेवाड़ के लिए क्या किया, इसको लेकर उन्हें स्वयं चिंतन करना चाहिए.

पढ़ें:Congress Mehangai Hatao Rally: मंत्री ममता भूपेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- रैली के बाद मोदी सरकार के पतन की शुरुआत

मंत्री ने कहा कि कटारिया प्रतिपक्ष के सबसे बड़े नेता हैं. ऐसे बड़े पद पर होने के नाते उन्होंने सरकार को कितने कामों के लिए पत्र लिखा. मुझे नहीं लगता कि आज तक कटारिया का किसी काम को लेकर हमारे पास कोई पत्र आया हो. इसके बावजूद भी कटारिया को लगता है कि सरकार काम नहीं कर रही है, तो उन्हें हमें बताना चाहिए. वे इन सब कामों को छोड़कर अमर्यादित बातें करने में लगे हुए हैं. पिछले दिनों उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को लेकर विवादित बयान दिया था. इतना ही नहीं जब कटारिया सरकार में खुद गृहमंत्री थे, तब अपने आप को लाचार बताया था. ऐसे में कटारिया को इसी तरह की बातें करना आती हैं. मंत्री भूपेश ने कहा कि मेरा कटारिया को सुझाव (Mamta Bhupesh suggestion to Gulab Chand Kataria) है कि उदयपुर अंचल के विकास के विषय को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत से बात करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details