उदयपुर. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का 52वां स्थापना दिवस बुधवार को डबोक स्थित सीआईएसएफ यूनिट में मनाया गया. इस अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सांसद गौतम गंमीर भी मौजूद थे. गंभीर ने जवानों से मोटिवेशनल चर्चा कर जवानों का हौंसला बढाया. गंभीर ने कहा किक्रेटर और राजनेता नहीं आप वर्दी वाले देश के असली हीरो हैं. इसके साथ ही जवानों से चर्चा में कहा कि खेल के साथ पढाई भी महत्वपूर्ण हैं. इस दौराना डिप्टी कमाण्डेंट अतुल भनोत्रा, असिस्टेंट कमांडेंट विपुल सैनी, इंस्पेक्टर कृपाल सिंह, जितेंद्र राजोरिया, अतुल कुमार आदि मौजूद थे.
नॉन मेट्रो में पहले नंबर पर हमारा एयरपोर्ट, सीआईएसएफ की पैनी सुरक्षा, स्कैनिंग, फास्ट डिलिवरी से भी हुआ संभव
शहर के सबसे सुरक्षित और संवेदनशील इलाकों में से एक महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सीआईएसएफ पर है. महाराणा प्रताप एयरपोर्ट इस बार नॉन मेट्रो एयरपोर्ट की श्रेणी में पहले नंबर पर रहा है. इसमें सीआईएसएफ का भी बड़ा योगदान है. रैंकिंग में सुरक्षा, स्कैनिंग पर फास्ट डिलेवरी के नंबर होते हैं. सीआईएसएफ की वजह से ही एयरपोर्ट को काफी अच्छे नंबर भी मिले हैं. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 184 जांबाजों से जो 24 घंटे मुस्तैदी के साथ एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. हरदम चौकन्नी नजरें गड़ाए परिसर में तैनात रहते हैं.