राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gang Rape In Udaipur: उदयपुर में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, ऑटो ड्राइवर संग 3 ने किया रेप - उदयपुर में महिला के साथ गैंगरेप

उदयपुर में एक महिला के साथ 4 लोगों ने गैंग रेप (Gang rape in Udaipur) किया है. लड़की ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.

Gang Rape In Udaipur
उदयपुर में सामूहिक दुष्कर्म

By

Published : Jun 21, 2022, 2:19 PM IST

उदयपुर.शहर के सवीना थाना क्षेत्र में 25 साल की महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने (Gang rape in Udaipur) आया है. चार युवकों ने मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने थाने में रिपोर्ट लिखा दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस तहकीकात में जुट गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र है कि एक ऑटो ड्राइवर और उसके तीन साथियों ने गैंगरेप (Mother Of 3 raped In Udaipur) किया. वारदात को अंजाम दे सभी मौके से फरार हो गए.

सवीना थानाधिकारी रविंद्र चारण ने बताया कि शिकायत में उसने बताया कि रविवार शाम को वो शहर के रेती स्टैंड बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रही थी. तभी उसने सवीना की तरफ जाता ऑटो देखा. इसमें दो सवारियां देखकर वो बैठ गई. आगे जाकर दोनों सवारियां उतर गईं. इसके बाद ऑटो चालक महिला को शराब के ठेके पर ले गया. वहां उसने अपनी 3 साथियों को बुलाया और सुनसान झाड़ियों में ले जाकर ज्यादती की.

ये भी पढ़ें- Udaipur Rape Case : शादी समारोह में जाते समय बीच रास्ते में दो युवकों ने किशोरी से किया दुष्कर्म...

अपने साथ हुई इस अप्रत्याशित वारदात से घबराई महिला ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई और मामला दर्ज कराया. उसने बताया कि वो चिल्लाती रही लेकिन किसी ने उसकी ओर ध्यान तक नहीं दिया और आरोपी वहां से आराम से फरार हो गए. मुकदमा दर्ज करके महिला का मेडिकल करवाया गया है. इस केस की जांच डीएसपी चेतना भाटी को दी गई है. जल्द ही इस मामले में महिला के बयानों के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details