उदयपुर.भारत की अध्यक्षता में पहली बार होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 summit may be held in Udaipur) का आयोजन उदयपुर में हो सकता है. साल के अंत में दिसंबर माह में आयोजन की संभावनाओं को देखते हुए सोमवार को केंद्र सरकार के तीन संयुक्त सचिव सहित पांच अधिकारियों का एक दल झीलों की नगरी (senior officers of central government reached udaipur) पहुंचा. उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. इसके बाद दल के सदस्य एयरपोर्ट से शहर के लिए रवाना हो गए. केंद्रीय दल के साथ उदयपुर पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
केंद्र सरकार के 5 सीनियर ऑफिसर का यह दल दिल्ली से सोमवार शाम को उदयपुर पहुंचा. अब दल के सदस्य जी-20 सम्मेलन को लेकर कई स्थानों का जायजा ले सकते हैं. शहर के कई नामचीन होटलों का निरीक्षण भी किया जा सकता है. भारत की अध्यक्षता में पहली बार होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए केंद्र सरकार के प्रतिनिधि मंडल की ओर से कई स्थानों को देखा गया है जिनमें उदयपुर भी एक है. अगर यह सम्मेलन राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक उदयपुर में होता है तो इसमें दुनिया की 20 बड़ी आर्थिक शक्तियों के राजनयिक सहित 250 से ज्यादा डेलिकेट शामिल होंगे. बैठक में 1 साल में होने वाली 190 बैठकों का एजेंडा और राष्ट्रीय अध्यक्षों का मसौदा तैयार किया जाएगा.
उदयपुर में इस कारण हो सकता है शिखर सम्मेलन...
राजस्थान का उदयपुर देश-दुनिया में अपने डेस्टिनेशन प्रोग्राम के लिए प्रसिद्ध है. यहां एक से बढ़कर एक आलीशान होटल, रेसॉर्ट और खूबसूरत वातावरण है. हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने झीलों की नगरी उदयपुर में तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन किया था. इस शिविर में देशभर के करीब 500 से ज्यादा पदाधिकारियों ने भाग लिया था. कार्यक्रम के लिए शहर के सभी पर्यटन स्थलों और सड़कों को दुरुस्त किया गया था. इतना बड़ा आयोजन बड़े ही शांतिपूर्वक तरीके से उदयपुर में संपन्न हुआ था.