राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर देवीलाल पालीवाल का निधन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई - सेनानी डॉ. देवीलाल पालीवाल

स्वतंत्रता आंदोलन में अपना अमूल्य योगदान देने वाले दिवंगत सेनानी डॉ. देवीलाल पालीवाल का रविवार को निधन हो गया. पुलिस के जवानों की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया. डॉक्टर पालीवाल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

Freedom fighter Dr. Devi Lal Paliwal died, स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर देवीलाल पालीवाल का निधन,

By

Published : Sep 8, 2019, 10:50 PM IST

उदयपुर. भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अहम योगदान निभाने वाले उदयपुर के डॉक्टर देवीलाल पालीवाल का रविवार को निधन हो गया. वहीं इसके बाद डॉक्टर पालीवाल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर पालीवाल का निधन

स्वतंत्रता आंदोलन में अपना अमूल्य योगदान देने वाले दिवंगत सेनानी डॉ. देवीलाल पालीवाल को रविवार को सेक्टर 13 स्थित मोक्षधाम पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. वे 92 वर्ष के थे. जिला कलेक्टर आनंदी और जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र विश्नोई ने उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी.

पढ़ें:हरियाणा का यह गांव राजस्थान में होना चाहता है शामिल, लोगों ने सौंपा मांग पत्र

इस दौरान उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी पंकज कुमार शर्मा, सज्जन कटारा, विवेक कटारा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी पुष्प चक्र, माला व पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी.

इसके बाद पुलिस के जवानों की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया. कलेक्टर और एसपी सहित मौजूद जनप्रतिनिधियों ने उनके पुत्र व परिजनों को ढांढस बंधाया. इस मौके पर डॉ पालीवाल के पुत्रों ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान हर कोई उनके द्वारा दिए गए बलिदान को याद कर भावुक हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details