उदयपुर. देश की आजादी में अपनी भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी अंबालाल नंदावत का निधन हो गया है. वहीं, राजकीय सम्मान के साथ उदयपुर में रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंबालाल उदयपुर के हिरणमगरी के शास्त्री नगर में रहते थे. उनका अशोकनगर स्थित मोक्षधाम पर पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
इस दौरान शासन-प्रशासन से जुड़े कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ जिला कलेक्टर आनंदी और जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र विश्नोई ने उनके पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किया. जिला कलेक्टर आनंदी ने नंदावत के परिजनों से मुलाकात की और उनको ढांढस बंधाया.