राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में स्वतंत्रता सेनानी अंबालाल नंदावत का निधन, राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई - राजकीय सम्मान के साथ विदाई

उदयपुर में स्वतंत्रता सेनानी अंबालाल नंदावत को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ जिला कलेक्टर आनंदी और जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र विश्नोई ने उनके पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए.

Freedom fighter Ambalal Nandawat, उदयपुर में स्वतंत्रता सेनानी

By

Published : Nov 10, 2019, 2:57 PM IST

उदयपुर. देश की आजादी में अपनी भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी अंबालाल नंदावत का निधन हो गया है. वहीं, राजकीय सम्मान के साथ उदयपुर में रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंबालाल उदयपुर के हिरणमगरी के शास्त्री नगर में रहते थे. उनका अशोकनगर स्थित मोक्षधाम पर पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

उदयपुर में अम्बालाल नंदावत को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

इस दौरान शासन-प्रशासन से जुड़े कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ जिला कलेक्टर आनंदी और जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र विश्नोई ने उनके पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किया. जिला कलेक्टर आनंदी ने नंदावत के परिजनों से मुलाकात की और उनको ढांढस बंधाया.

पढ़ें: जयपुर में घूमने निकले महाराष्ट्र कांग्रेस के 18 विधायक, नाना पटोले ने पत्रकारों से की बातचीत

वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर संजय कुमार और गिर्वा की उपखण्ड अधिकारी सौम्या झा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नंदावत के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान मोक्षधाम पर पर बड़ी संख्या में शहरवासी भी मौजूद रहे. उदयपुर के बाशिंदों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी अंबालाल नंदावतको कई बार राष्ट्रीय पर सम्मानित भी किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details