उदयपुर. शहर में नो मास्क नो एंट्री जन जागरण अभियान के अंतर्गत शनिवार को नगर निगम कर्मचारियों ने निशुल्क मास्क वितरित किए. लॉकडाउन के दौरान हॉटस्पॉट रहे कांजी का हाटा, कुमारवाड़ा, राव जी का हाटा, खेरादीवाडा आदि स्थानों पर मास्क वितरित किए गए.
नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि नगर निगम की ओर से शहर में कुछ समय पहले हॉटस्पॉट रहे कांजी का हाटा, राव जी का हाटा, कुमार वाडा, खेरादीवाडा, श्रीनाथजी की हवेली आदि क्षेत्रों में दो हजार लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए. शहर में कोरोना संक्रमण को खत्म करने हेतु नगर निगम की ओर से प्रतिदिन मास्क वितरित किया जा रहा है. साथ ही लोगों को कोरोना से बचने हेतु अपनाए जाने वाले उपाय के बारे में भी समझाया जा रहे हैं.
पढ़ें-उदयपुर: भगवान बोरा गणेश जी के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने कोरोना से मुक्ति की गुहार लगाई