राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर नगर निगम कर्मचारियों ने बांटे मास्क, दुकानों एवं घरों के बाहर 'नो मास्क नो एंट्री' के पोस्टर चिपकाए - Masks distributed in Udaipur

उदयपुर में नगर निगम की ओर से निशुल्क मास्क बांटे गए. साथ ही नगर निगम कर्मचारियों ने दुकानों एवं घरों के बाहर नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर भी चिपकाए. साथ ही जनता से अपील की जा रही है कि बिना मास्क पहने घर से बाहर ना निकले.

Udaipur Municipal Corporation,  Masks distributed in Udaipur
उदयपुर में नगर निगम ने बांटे मास्क

By

Published : Jan 2, 2021, 9:46 PM IST

उदयपुर. शहर में नो मास्क नो एंट्री जन जागरण अभियान के अंतर्गत शनिवार को नगर निगम कर्मचारियों ने निशुल्क मास्क वितरित किए. लॉकडाउन के दौरान हॉटस्पॉट रहे कांजी का हाटा, कुमारवाड़ा, राव जी का हाटा, खेरादीवाडा आदि स्थानों पर मास्क वितरित किए गए.

नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि नगर निगम की ओर से शहर में कुछ समय पहले हॉटस्पॉट रहे कांजी का हाटा, राव जी का हाटा, कुमार वाडा, खेरादीवाडा, श्रीनाथजी की हवेली आदि क्षेत्रों में दो हजार लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए. शहर में कोरोना संक्रमण को खत्म करने हेतु नगर निगम की ओर से प्रतिदिन मास्क वितरित किया जा रहा है. साथ ही लोगों को कोरोना से बचने हेतु अपनाए जाने वाले उपाय के बारे में भी समझाया जा रहे हैं.

पढ़ें-उदयपुर: भगवान बोरा गणेश जी के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने कोरोना से मुक्ति की गुहार लगाई

नगर निगम कर्मचारियों की ओर से जन जागरण अभियान के दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि बिना मास्क पहने घर से बाहर ना निकले. बाजार में 2 गज की दूरी बनाए रखें साथ ही अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें या साबुन से धोएं. वर्तमान में सावधानी ही बचाव है.

दुकानों एवं घरों के बाहर चिपकाए स्टीकर

नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि जन जागरण अभियान के अंतर्गत प्रमुख क्षेत्रों में स्थित दुकानों एवं घरों के बाहर नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर चिपकाए गए. लोगों को कोरोना से बचने के बारे में अपनाएं जाने वाले उपाय के बारे में भी समझाया गया. कोरोना में मास्क का क्या महत्व है, यह कैसे काम करता है यह भी समझाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details