राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Udaipur Gang Rape Case: आदिवासी महिला से गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, फोन कर साथियों को बुलाया था - Udaipiur latest news

उदयपुर में थाना चौकी से 500 मीटर दूर एक महिला से गैंगरेप की वारदात हुई (Gang rape with married woman in udaipur) थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब वारदात का मुख्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

Udaipur Gang Rape Case, Udaipiur latest news
उदयपुर गैंगरेप केस

By

Published : Jan 24, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 9:06 AM IST

उदयपुर. झाड़ोल थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था (gang rape with tribal woman Udaipur). जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर मामले में उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

उदयपुर एसपी मनोज चौधरी ने बताया (Udaipur Gang Rape Case) कि इस पूरी घटना में शामिल मोहन और हिस्ट्रीशीटर भेरूलाल के साथ एक बापर्दा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके पहचान कराना अभी बाकी है. ऐसे में इन दो लोगों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. घटना के मास्टरमाइंड प्रकाश खराड़ी को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि महिला के साथ इन उक्त लोगों ने प्लानिंग के साथ इस पूरी घटना को अंजाम देना दिखाई दे रहा है. इस पूरे मामले में लिप्त हिस्ट्रीशीटर भैरू लाल के खिलाफ पहले भी कई वारदातों में मामले दर्ज हैं. जिनमें चोरी लूट के साथ अन्य वारदात भी शामिल हैं. जिसकी जांच की जा रही है.

उदयपुर गैंगरेप केस

यह भी पढ़ें.Gang Rape in Udaipur: पुलिस चौकी से 500 मीटर दूरी पर हैवानियत, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक महिला गांव से पीहर जा रही थी. इसी बीच हिस्ट्रीशीटर भेरूलाल, मोहन और एक अन्य व्यक्ति ने बाइक पर आकर महिला का पीछा करते हुए उसे रोक लिया. उसके साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद तीनों लोग फरार हो गए थे. अब चौथा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पूरी घटना थाना क्षेत्र के बागपुरा चौकी से महज 500 मीटर दूरी पर ही घटित हुई थी. पीड़िता ने बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.

पूरे गैंगरेप का मास्टरमाइंड प्रकाश ने ऐसे बनाया प्लान

प्रकाश ने पीड़िता से जान पहचान कर दोस्ती करने के लिए दबाव बनाया. वारदात वाले दिन दोपहर में जब पीड़िता अपने पीहर जा रही थी, तब रास्ते में उसका पूर्व परिचित प्रकाश सुनसान रास्ते पर मिला, जहां अभियुक्त प्रकाश ने पीड़िता से दुष्कर्म किया. वहीं आरोपी ने किसी को बताने पर मारने की धमकी दी. उसके बाद अपने मित्रों को भी फोन कर बुलाया. जिसके बाद प्रकाश के 3 साथी वहां पहुंचे. प्रकाश और मोटरसाइकिल चालक कुछ दूरी पर निगरानी के लिए चले गए. अभियुक्त मोहन और भेरूलाल पीड़िता को जबरन उठाकर नाले के समीप ले गए, जहां मोहन ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इस पूरे मामले में भेरूलाल भी शामिल रहा. बलात्कार के बाद अभियुक्त मोहन और भैरवलाल ने पीड़िता से मारपीट कर मोबाइल भी छीन लिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी प्रकाश से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Last Updated : Jan 25, 2022, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details