उदयपुर.नागरिक संशोधन कानून भारत को धर्म के आधार पर बांटने वाला है. यह कहना है पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का. इन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने के बाद देश में हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. धर्म के आधार पर देश बट रहा है. बीजेपी और आरएसएस अपनी मानसिकता को आम जनता पर थोप रही है.
व्यास ने कहा कि देश की स्थिति काफी खराब है, युवाओं के साथ हिंसक घटनाएं हो रही हैं. जेएनयू समेत देश के कई विश्वविद्यालय में असामाजिक तत्व देश के छात्रों को परेशान कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि है सेक्यूलर देश है और हम सब को एक साथ रहकर ही इस देश को आगे बढ़ाना है. लेकिन बीजेपी इस देश में धर्म के आधार पर तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, जिसे अब इस देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.