राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

देश में लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने की जरूरत: पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास - राज्य सरकारों को केंद्र से आर्थिक मदद

कांग्रेस की कद्दावर नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाना चाहिए. लेकिन इस बार इसे राज्य सरकारों से बातचीत के बाद बढ़ाना चाहिए.

गिरिजा व्यास,  Girija Vyas, लॉकडाउन को बढ़ाने की जरूरत
गिरिजा व्यास

By

Published : May 6, 2020, 9:12 PM IST

उदयपुर.राजस्थान समेत देशभर में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है. आम जनता जहां इस लॉकडाउन से परेशान हैं, तो वहीं अब पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने इसे देश के लिए जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को और आगे बढ़ना चाहिए.

गिरिजा व्यास ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की जरूरत बताई

उदयपुर में ईटीवी भारत से बातचीत में व्यास ने कहा कि लॉकडाउन देश की जरूरत है. लेकिन इसे अब सुव्यवस्थित तरीके से राज्य सरकार से बातचीत के बाद ही आगे बढ़ाना चाहिए. व्यास ने कहा कि सरकार को हर जरूरतमंद आदमी तक भोजन और दवाई पहुंचानी चाहिए. उनके रोजगार की चिंता कर इस लॉकडाउन को सही तरीके से आगे बढ़ाना चाहिए.

पढ़ें-PM करते हैं सीएम की तारीफ, लेकिन पूनिया और कटारिया केवल विरोध: बीडी कल्ला

इस दौरान गिरिजा व्यास ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा और कहा कि सरकार को अब राज्य सरकारों को आर्थिक मदद देनी चाहिए. क्योंकि कोरोना देश में महामारी की तरह फैल गया है. इसे रोकने के लिए राज्य सरकारों को सशक्त बनाने की जरूरत है.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान गिरिजा व्यास ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तारीफ भी की और कहा कि प्रदेश सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. लेकिन सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में अब जरूरत है केंद्र सरकार राजस्थान को आर्थिक सहायता दे. जिससे इस विकट परिस्थिति से प्रदेश की जनता निपट सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details