उदयपुर.देश दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और इसी खतरे से बचने के लिए अब होली का महोत्सव भी फीका पड़ता दिखाई दे रहा है. लेक सिटी उदयपुर के पूर्व राजपरिवार की ओर से हर साल होली पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर होलिका दहन किया जाता था. जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी शामिल होते थे.
इस साल कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए पूर्व राजपरिवार की ओर से आयोजन को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि इस बार सिर्फ चुनिंदा लोगों के साथ ही होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जबकि पूर्व में शाही अंदाज में होलिका दहन कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उदयपुर के पूर्व राजपरिवार ने यह निर्णय लिया है.