उदयपुर. राजस्थान बीजेपी में नेताओं की घर वापसी का सिलसिला जारी है. हाल ही में घनश्याम तिवाड़ी और भूपेंद्र शक्तावत बीजेपी में वापस लौट चुके हैं. इसी बीच जनता सेना के सुप्रीमो रणधीर सिंह भींडर ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं. राजनीतिक पंडित मुलाकात पर भी कई कयास लगाते हैं. रणधीर भींडर ने किन आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन राजनीतिक चर्चाएं हैं कि भींडर फिर से भाजपा में वापसी कर सकते हैं.
वसुंधरा से मुलाकात को लेकर क्या बोले रणधीर भींडर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि वसुंधरा जी हमारी नेता हैं. उन्होंने कहा कि अभी हमने जो हमारे क्षेत्र में प्रधान और उपप्रधान बनाए हैं. उनको मिलाने के लिए और शिष्टाचार मुलाकात की है. वहीं आने वाले दिनों में भाजपा ज्वॉइन करने को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसको लेकर फैसला कार्यकर्ता जो कहेंगे उस हिसाब से करूंगा. लेकिन फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात में इस प्रकार की कोई बातचीत नहीं हुई.
रणधीर भींडर की पत्नी और पुत्र भी रहे मौजूद वहीं भींडर ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुए कहा कि यह बात भी सच है कि राजस्थान में वसुंधरा राजे बगैर कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे को नेतृत्व मिलेगा. उसके बाद ही राजस्थान में कुछ बदलाव आ सकेगा. वहीं उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीते 2 सालों में कांग्रेस पार्टी कुछ नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यदि सरकार जाएगी और फिर से भाजपा सरकार बनेगी, तभी क्षेत्र में विकास होगा.
प्रधान, उप प्रधान ने भी की वसुंधरा राजे से मुलाकात पढ़ें-राजस्थान में दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में मिलेगा तुरंत उपचार, आदेश जारी
उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे से हमारा पारिवारिक स्नेह है. इसलिए हम मिलने गए थे. उन्होंने कहा कि जब मैं निर्दलीय विधायक था, तभी वसुंधरा जी के साथ था. इस दौरान मुलाकात में भिंडर की परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से हुई इस मुलाकात के बाद चर्चाओं का कयास फिर शुरू हुआ. क्या भिंडर फिर भाजपा का दामन थामेंगे, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.