उदयपुर. जिले के डांडीवाड़ा गांव में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब खेत में एक पैंथर कटीली झाड़ियों में फंसा हुआ लोगों को दिखाई दिया. लोग सुबह खेतों में जा रहे थे. इसी दौरान लोगों को एक खेत की झाड़ियों में पैंथर फंसा दिखाई दिया. पैंथर के झाड़ियों में फंसने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. बाद में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी. इसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम उदयपुर से मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार सलूम्बर ब्लॉक के डाल ग्राम के डांगीवाड़ा ग्राम पंचायत के कजलिया फला में खेतों में लोगों ने एक पैंथर को शनिवार सुबह कटीली झाड़ियों में फंसा हुआ देखा. वहीं पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए उदयपुर से टीम मौके पर पहुंची तब जाकर कही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.